उत्तर प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर बंपर भर्तियां निकल हैं। इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कुल 5500 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के माद्यम से 9 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वहीं, ओडिशा लोक सेवा आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी के पदों पर भर्तियों निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 29 जुलाई 2022 से इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए 29 अगस्त 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में डिग्री होनी चाहिए।
Latest Government Jobs 2022 (सरकारी नौकरी) Results: दिल्ली, यूपी और बिहार समेत देश के कई राज्यों में सरकारी नौकरी निकली है। उम्मीदवार इस ब्लॉग के जरिए सरकारी नौकरी और सरकारी रिजल्ट से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड- II जूनियर स्केल के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 26 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 01.05.2022 को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।
असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ई-2 पे स्केल के तहत 50,000 रुपये से लेकर 1,60,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। यहां चेक करें डिटेल
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों से 100 रुपये का एक गैर-वापसी शुल्क लिया जाएगा।
SCIL Recruitment 2022: इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और अंतिम चयन प्रक्रिया के आदार पर होगा।
SCIL Recruitment 2022: अभियान के तहत मैनेजमेंट के 17 पद, फाइनेंस के 10 पद, एचआर के 10 पद, लॉ के 5 पद, फायर एंड सिक्योरिटी के 2 पद, सिविल इंजीनियरिंग का 1 पद और सीएस का 1 पद शामिल है।
SCIL Recruitment 2022: उम्मीदवार एससीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट shipindia.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 16 अगस्त 2022 को समाप्त होगी। यहां चेक करें डिटेल
SCIL Recruitment 2022: शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है।
Army LDC Recruitment 2022: इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। इसके लिए उन्हें एक लिफाफे में अपना आवेदन पत्र डालकर “द कमांडेंट, आर्मी एडी सेंटर, गंजम (ओडिशा) पिन – 761052” पर तय समय के अंदर भेजना होगा।
परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न शामिल होंगे। यहां देखें डिटेल
भारतीय सेना एलडीसी भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
Army LDC Recruitment 2022: उम्मीदवारों को 12वीं पास के साथ कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी डिटेल
Army LDC Recruitment 2022: भारतीय सेना में एलडीसी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये वेतन के तौर पर दिया जाएगा।
Army LDC Recruitment 2022: भारतीय सेना में लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। यहां देखें डिटेल
Latest Government Jobs 2022 (सरकारी नौकरी) Results: उत्तर प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और ओडिशा लोक सेवा आयोग में सहायक कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती निकली है। इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से उम्मीदवार सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट्स देख सकते हैं।
