Apprentice Recruitment 2022: आईटीआई पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। भारतीय रेलवे सहित कई विभागों ने इन युवाओं के लिए अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अभ्यर्थी इन विभागों की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए निर्धारित लास्ट डेट तक आवेदन कर सकते हैं।
यहां हम आपको अपरेंटिस पदों की संख्या, आवेदन की लास्ट डेट,चयन प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी देंगे। इन नौकरियों के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।
RRC Railway Apprentice Recruitment 2022: 1659 पदों पर भर्तियां
आरआरसी रेलवे ने अपरेंटिस के 1659 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के जरिए 1अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2022 से शुरू है। अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी का चयन शैक्षणिक योग्यता के जरिए तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा।
PGCIL Apprentice Recruitment 2022: 1116 पर नौकरियां
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपरेंटिस और डिप्लोमा अपरेंटिस के 1116 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई 2022 से शुरू है और अभ्यर्थी 31 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in के जरिए करना होगा। चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
Cochin Shipyard Limited Recruitment 2022: 330 पदों पर वैकेंसी
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने फैब्रिकेशन असिस्टेंट और पोशाक सहायक के रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी cochinshipyard.com के जरिए 15जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन पदों पर चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा और प्रैक्टिकल टेस्ट के जरिए संपन्न होगी।