भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) के तहत स्टेशन मास्टर के 38 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2021 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय ग्रेजुएट या अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए।

Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CHECK HERE

UPSC: कॉन्स्टेबल से की शुरुआत फिर यूपीएससी परीक्षा पास कर बनें आईपीएस, जानिए कैसा था विजय का सफर

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट कमांडेंट, सिविल/इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए आवेदन 30 जून, 2021 से खुले हैं। इच्छुक और पद के लिए आवेदन करने के योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट सिविल/इंजीनियर के पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in के माध्यम से 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: CHECK HERE

Live Blog

Highlights

    14:08 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नेशनल इंस्ट्रक्शनल मीडिया इंस्टीट्यूट (NIMI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 है. 

    13:42 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: NIMI में मिलेगी इतनी सैलरी

    जूनियर वोकेशनल कंसल्टेंट(JCVs)

    Rs. 35,000

    कंसल्टेंट (टेक्निकल सपोर्ट)

    Rs. 45,000

    कंसल्टेंट (IT सपोर्ट)

    Rs. 45,000

    13:17 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: NIMI में आवेदन के लिए पात्रता

    जूनियर वोकेशनल कंसल्टेंट(JCVs)

    मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा या उच्चतर योग्यता. आयु सीमा: 40 वर्ष

    कंसल्टेंट (टेक्निकल सपोर्ट)

    इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (BE/B.Tech)/M.Tech/Diploma/BBA/MBA. आयु सीमा: 40 वर्ष

    कंसल्टेंट (IT सपोर्ट)

    कंप्यूटर साइंस (CS)/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) /इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) में BE/B.Tech/M.Tech या समकक्ष के साथ – कंप्यूटर स्पेशलाइजेशन से MCA/M.Sc/DOEACC (‘B’ & ‘C’ Level) या समकक्ष– मैथमेटिक्स/फिजिक्स/स्टेटिस्टिक्स /ऑपरेशन रिसर्च/कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स में M.Sc./M.Phil/PhD  – डिप्लोमा/BCA/B.SC in IT/computer कंप्यूटर साइंस. आयु सीमा: 30 वर्ष

    12:52 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: NIMI में इन पदों पर होनी है भर्ती

    जूनियर वोकेशनल कंसल्टेंट(JCVs)

    240 पद

    कंसल्टेंट (टेक्निकल सपोर्ट)

    48 पद

    कंसल्टेंट (IT सपोर्ट)

    30 पद

    12:12 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: नेशनल इंस्ट्रक्शनल मीडिया इंस्टीट्यूट (NIMI) भर्ती 2021

    नेशनल इंस्ट्रक्शनल मीडिया इंस्टीट्यूट (NIMI) ने कंसल्टेंट के 318 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नेशनल इंस्ट्रक्शनल मीडिया इंस्टीट्यूट (NIMI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 है।

    11:47 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: एसएसबी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

    उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर ssbrectt.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
    आवेदन शुल्क:
    जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: रु. 200/-
    एससी/एसटी/ईएसएम/महिला: कोई शुल्क नहीं 

    11:22 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: आयु सीमा

    1.एसआई (पायनियर) - 30 वर्ष तक
    2.एसआई (ड्राफ्ट्समैन) - 18 से 30 वर्ष
    3.एसआई (संचार) - 30 वर्ष तक
    4.एसआई (स्टाफ नर्स महिला) - 21 से 30 वर्ष

    10:54 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: SSB SI सैलरी

    वेतन स्तर 6 - रु. 35400 - 112400
    SSB SI पात्रता मानदंड:
    शैक्षिक और तकनीकी योग्यता:
    1.एसआई (पायनियर) - सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा
    2.एसआई (ड्राफ्ट्समैन) - 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट. ऑटोकैड में 1 साल का अनुभव.
    3.एसआई (कम्युनिकेशन) - इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में डिग्री या सीएस या भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ साइंस.
    4.एसआई (स्टाफ नर्स महिला) - 10+2 और सामान्य नर्सिंग में डिप्लोमा.

    10:21 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: SSB SI रिक्ति विवरण

    एसआई - 116 पद
    1.एसआई (पायनियर) - 18 (जनरल -8, एससी -3, एसटी -1, ओबीसी -5, ईडब्ल्यूएस -1)
    2.एसआई (ड्राफ्ट्समैन) - 3 (जनरल -3)
    3.एसआई (संचार) - 56 (जनरल-32, एससी-5, एसटी-5, ओबीसी-9, ईडब्ल्यूएस-5)
    4.एसआई (स्टाफ नर्स महिला) - 39 (जनरल -17, एससी -8, एसटी -2, ओबीसी -10, ईडब्ल्यूएस -2)

    09:46 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: SSB SI भर्ती 2021 अधिसूचना

    सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), गृह मंत्रालय ग्रुप बी नॉन-गजटेड (काम्बेटाइज्ड) एवं नॉन-मिनिस्टीरियल पे लेवल रूपये 35400-112400 में सब-इंस्पेक्टर की पायनियर, ड्राफ्ट्समैन, संचार और स्टाफ नर्स के रूप में भर्ती करेगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट -ssbrectt.gov.in पर रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि रोजगार समाचार पत्र और आधिकारिक वेबसाइटों पर अधिसूचना प्रकाशित होने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.

    08:57 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: कोलकाता पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

    योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई 2021 से 19 अगस्त 2021 (शाम 5 बजे) की अवधि के दौरान ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.

    08:33 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: कोलकाता पुलिस एसआई पदों के लिए चयन प्रक्रिया

    1. प्रारंभिक परीक्षा जो स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में कार्य करेगी
    2. शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी)
    3.शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
    4.अंतिम संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
    5.व्यक्तित्व परीक्षण

    08:05 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: ये हैं खाली पद

    सब-इंस्पेक्टर - 181 पद
    सब-इंस्पेक्टर - 17 पद
    सार्जेंट - 122 पद
    कोलकाता पुलिस एसआई पात्रता मानदंड:
    शैक्षिक योग्यता
    किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री.
    भाषा: हिन्दी:
    आवेदक को बंगाली में बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए. हालांकि, यह प्रावधान उन उम्मीदवारों पर लागू नहीं होगा जो दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उप-मंडलों के स्थायी निवासी हैं.

    07:38 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: कोलकाता पुलिस में इन पदों पर होनी है भर्ती

    कुल 330 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 181 कोलकाता पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के लिए, 27 सब-इंस्पेक्टर के लिए, कोलकाता पुलिस और 122 कोलकाता पुलिस पोस्ट के सब-इंस्पेक्टर के लिए हैं.

    07:22 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: कोलकाता पुलिस एसआई भर्ती 2021

    पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - wbpolice.gov.in पर कोलकाता पुलिस में सब-इंस्पेक्टर / सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड) और सार्जेंट के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. 19 जुलाई से 19 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.

    06:58 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2021 है।

    06:44 (IST)20 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: दिल्ली जल बोर्ड भर्ती 2021

    दिल्ली जल बोर्ड ने कंसल्टेंट्स/स्पेशलिस्ट के 10 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2021 है।

    22:35 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: UPPSC में रिक्त पदों का विवरण

    असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूतनम आयु 26 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदावरों की आयु 30 से 50 वर्ष होनी चाहिए और पर्सनेल ऑफिसर के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल होनी चाहिए। आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    22:13 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: UPPSC में रिक्त पदों का विवरण

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 128 पद , प्रोफेसर के1 पद और पर्सनेल ऑफिसर के 1 पद रिक्त है। 

    21:38 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में कई पद खाली

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और असिस्टेंट पर्सनेल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 130 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। 

    21:00 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: UKSSSC में आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपए का आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट और आईपीओ के माध्यम से जमा करना होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

    20:43 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: UKSSSC में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी योग्यता

    लेखपाल और पटवारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पटवारी पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, लेखपाल पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

    20:11 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: UKSSSC में रिक्त पदों का विवरण

    उत्तराखंड सबोर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन के इस अभियान के द्वारा कुल 513 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पटवारी के 366 पद और लेखपाल के 147 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 5 के तहत 29,200 रुपए से 92,300 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

    19:46 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: UKSSSC में कई पद खाली

    उत्तराखंड सबोर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने पटवारी और लेखपाल पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। लेखपाल और पटवारी पदों के लिए उम्मीदवार 22 जून से 5 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त 2021 है। इन पदों के लिए नवंबर 2021 में परीक्षा आयोजित किए जाने की संभावना है।

    19:15 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी योग्यता

    कांस्टेबल (केनेलमैन) ग्रुप सी पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदावार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए साथ ही सरकारी पशु चिकित्सालय या पशु चिकित्सा महाविद्यालय या सरकारी फार्म के औषधालय से पशुओं को संभालने का दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। एचसी (वेटरिनरी) ग्रुप सी पोस्ट पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास और किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पशु चिकित्सा स्टॉक सहायक में न्यूनतम एक वर्ष का कोर्स और कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    18:54 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: BSF में निर्धारित आयु सीमा

    एसआई (स्टाफ नर्स) - 21 से 30 वर्ष, 
    एएसआई ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन (ग्रुप सी पोस्ट) - 20 से 25 वर्ष 25, 
    एएसआई प्रयोगशाला टेक्नीशियन (ग्रुप सी पोस्ट) - 18 से 25 वर्ष, 
    सीटी (वार्ड बॉय/वार्ड गर्ल/आया) ग्रुप सी पोस्ट - 18 से 23 वर्ष, 
    एचसी (पशु चिकित्सा) ग्रुप सी पोस्ट - 18 से 25 वर्ष, 
    कांस्टेबल (केनेलमैन) ग्रुप सी पोस्ट - 18 से 25 वर्ष

    18:26 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: BSF में रिक्त पदों का विवरण

    एसआई (स्टाफ नर्स) - 37 पद, 
    एएसआई ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन (ग्रुप सी पोस्ट) - 1 पद,  
    एएसआई प्रयोगशाला टेक्नीशियन (ग्रुप सी पोस्ट) - 28 पद,  
    सीटी (वार्ड बॉय/वार्ड गर्ल/आया) ग्रुप सी पोस्ट - 9 पद, 
    एचसी (वेटरिनरी) ग्रुप सी पोस्ट - 20 पद, 
    कांस्टेबल (केनेलमैन) ग्रुप सी पोस्ट - 15 पद

    17:59 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कई पद रिक्त

    सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने असिस्टेंट एयरक्रॉफ्ट मैकेनिक (एएसआई), असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक (एएसआई), कांस्टेबल (स्टोर मैन) सहित अन्य के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने की तिथि से 30 दिनों (26 जुलाई 2021) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सीमा सुरक्षा बल में पैरामेडिकल स्टाफ और पशु चिकित्सा स्टाफ के लिए ग्रुप बी और सी में कुल 220 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन जमा करने के लिए उम्मीदवारों को bsf.gov.in पर लॉग इन करना 

    17:23 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: SHSB में ऐसे करें आवेदन

    उम्मीदवार 29 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल/बीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अन्य उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

    16:55 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: SHSB में आवेदन के लिए होनी चाहिए यह योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.sc Nursing या GNM की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु सीमा और योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

    16:31 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: SHSB में रिक्त पदों का विवरण

    इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2100 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, 1050 पद जुलाई 2021 सेशन के लिए है‌, जबकि बाकी के 1050 पद जनवरी 2022 सेशन के लिए है। इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को हेल्थ और वैलनेस सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (CHO) के पद पर नियुक्त किया जाएगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को 25000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। चयन प्रक्रिया की बात करें तो इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

    16:07 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: SHSB में कई पद खाली

    स्टेट हेल्थ सोसायटी बिहार (SHSB) ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत GNM/B.sc Nursing के लिए कम्युनिटी हेल्थ में 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 29 जुलाई 2021 तक स्टेट हेल्थ सोसायटी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू की जा चुकी है।

    15:40 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: ISRO में आवेदन की अंतिम तिथि

    अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के लिए ऑफिशियल वेबसाइट portal.mhrdnats.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई है।

    15:13 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: ISRO में आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता

    ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पास बी.टेक/बी.ई या समकक्ष न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में होना चाहिए वहीं तकनीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के पदों पर 60% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा होना चाहिए। 

    14:45 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: ISRO में रिक्त पदों का विवरण

    ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस के कुल रिक्त पद 160 हैं। इनमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 73 पद और तकनीशियन (डिप्लोमा) के अप्रेंटिस के 87 पद रिक्त हैं। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर चयनित उम्मीदवारों कों 9000 रुपए और तकनीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के पद चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपए दिए जाएंगे।

    14:23 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: ISRO में अप्रेंटिस का मौका

    इसरो-लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटरर (LPSC), त्रिवेंद्रम ने एनएटीएस वेबसाइट - portal.mhrdnats.gov.in पर अप्रेंटिसशिप (संशोधन) अधिनियम 1973 के तहत एक वर्ष के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। पात्र उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 को या उससे पहले एलपीएससी वेबसाइट (lpsc.gov.in) पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    14:02 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: OMCL स्टाफ नर्स भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

    शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी, डिप्लोमा इन नर्सिंग, एमएससी इन नर्सिंग होना चाहिए. उम्मीदवार को अतिरिक्त रूप से आईईएलटीएस या ओईटी पर कम से कम 6.5 का स्कोर प्राप्त करना चाहिए. उम्मीदवारों के पास 1 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.
    उम्मीदवार को निम्नलिखित स्कोर स्तर के साथ आईईएलटीएस या ओईटी उत्तीर्ण होना चाहिए.
    OMCL स्टाफ नर्स भर्ती 2021 आयु सीमा - 22 से 55 वर्ष
    OMCL स्टाफ नर्स भर्ती 2021 वेतन - रु. 2,00,000 - रु. 2,50,000

    13:35 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: OMCL स्टाफ नर्स भर्ती 2021

    ओवरसीज मैनपावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OMCL) ने यूनाइटेड किंगडम के सरकारी अस्पतालों में स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2021 को या उससे पहले अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.

    12:33 (IST)19 Jul 2021
    SSB हेड कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर ssbrectt.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
    आवेदन शुल्क:
    जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: रु. 100/-
    एससी/एसटी/ईएसएम/महिला: कोई शुल्क नहीं

    11:56 (IST)19 Jul 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: SSB हेड कांस्टेबल पात्रता मानदंड

    शैक्षिक और तकनीकी योग्यता:
    मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /बोर्ड से -
    1.12वीं उत्तीर्ण
    2. कंप्यूटर पर न्यूनतम गति 35 शब्द प्रति मिनट के साथ अंग्रेजी टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति के साथ हिंदी टाइपिंग.