यहां हम आपको देशभर में निकली सरकारी नौकरियों के बारे में बताएंगे। राजस्थान पुलिस ने स्पोर्ट्स सेलेक्शन बोर्ड के तहत सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 14 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से स्पोर्ट्स कोटा के तहत 81 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने क्लर्क, रेवेन्यू अकाउंटेंट, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: Check Here
राकेश आनंद ने BPSC परीक्षा में हासिल की 54वीं रैंक, यहां पढ़ें परीक्षा के लिए उनकी स्ट्रेटजी
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए अब उम्मीदवार 13 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से 465 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पुरुषों के लिए 400 पद और महिलाओं के लिए 65 पद शामिल हैं। उत्तराखंड सब ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने मॉनिटरिंग असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, कॉपरेटिव सुपरवाइजर, फोटोग्राफर, फार्मासिस्ट, केमिस्ट, ग्रेजुएट असिस्टेंट सहित कुल 434 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। उम्मीदवार इन पदों के लिए UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 19 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 300 नंबर के दो पेपर होंगे। पहला पेपर जनरल इंग्लिश और उड़िया भाषा का होगा। यह पेपर 100 नंबर का होगा और इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। दूसरा पेपर जनरल स्टडीज का होगा। इसमें 200 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए 180 मिनट का समय मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा कॉन्स्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होना चाहिए। वहीं, सब इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सीएचएसई (CHSE) ओडीशा या फिर समकक्ष बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। जबकि, सब इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए, साथ ही हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस भाषा कि पढ़ाई की हो।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ओडीशा पुलिस भर्ती 2021 के माध्यम से 477 सब इंस्पेक्टर और 244 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवार 22 जून से 15 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीद है कि भर्ती परीक्षा अगस्त 2021 में आयोजित की जाएगी।
ओडिशा पुलिस ने 721 सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पहली बार, ओडीशा पुलिस बोर्ड ने इन पदों के लिए ट्रांसजेंडर भर्ती की अनुमति दी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए एम्स, जोधपुर की वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजस्ट्रेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और 15 जुलाई 2021 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू/लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
रिसर्च साइंटिस्ट- II (मेडिकल) के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस के बाद एक साल के अनुभव के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (एमडी/एमएस/डीएनबी) या एमबीबीएस के बाद मेडिकल सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ दो साल का एक्सपीरियंस या एमबीबीएस डिग्री के साथ एमबीबीएस के बाद मेडिकल सब्जेक्ट्स में 4 साल का एक्सपीरियंस एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। रिसर्च साइंटिस्ट-I (मेडिकल) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में दो साल के अनुसंधान / शिक्षण अनुभव के साथ एमबीबीएस डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस / एमबीबीएस डिग्री के साथ दो साल के रिसर्च / टीचिंग अनुभव के साथ स्नातकोत्तर डिग्री (एमडी / एमएस / डीएनबी) सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार एम्स जोधपुर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिसर्च साइंटिस्ट- II (मेडिकल) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67700 से 208700 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर ने रिसर्च साइंटिस्ट- II (मेडिकल) और रिसर्च साइंटिस्ट-I (मेडिकल) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2021 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू/लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जुलाई 2021 को या उससे पहले UGC की आधिकारिक वेबसाइट ugc.ac.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
जूनियर कंसल्टेंट्स के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 50000 से 60000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इन पदों पर उम्मीदवारों को 6 महीने के लिए रखा जाएगा। इसके बाद उनके कार्य और प्रदर्शन के आधार पर इसे बढ़ाया जा सकता है। आयु सीमा और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 8 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो के विभिन्न कार्यों को करने के लिए जूनियर कंसल्टेंट्स के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए केवल 12 जुलाई 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में कम से कम 55% अंकों के साथ डिग्री पूरी होनी चाहिए। जबकि, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में 55% अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 20 पद, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 7 पद, असिस्टेंट इंजीनियर (एग्जीक्यूटिव ट्रेनी- इलेक्ट्रिकल) के 8 पद, असिस्टेंट ऑफिसर-एग्जीक्यूटिव ट्रेनी- लॉ के 1 पद, असिस्टेंट ऑफिसर-एग्जीक्यूटिव ट्रेनी-फाइनेंस के 2 पद और असिस्टेंट ऑफिसर- एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पर्सनल के 2 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 16650 रुपए से 39100 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। वेतन के अलावा 5800 का ग्रेड पे भी मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in के माध्यम से 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार AIESL कार्मिक विभाग, दूसरी मंजिल, सीआरए बिल्डिंग, सफदरगंज एयरपोर्ट कॉम्प्लेक्स, अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली -110003 पर स्पीड पोस्ट /कूरियर द्वारा 14 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
कंपनी सेक्रेटरी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, चीफ ऑफ फाइनेंस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 48 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। चीफ आफ फाइनेंस पद पर चयनित उम्मीदवार को 2 लाख रुपए का वेतन मिलेगा। वहीं, कंपनी सेक्रेटरी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 80 हजार रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।
कंपनी सेक्रेटरी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ़ इंडिया की एसोसिएट/फेलो मेंबरशिप होनी चाहिए। जबकि, चीफ ऑफ फाइनेंस पद के लिए उम्मीदवार के पास इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया क्वालीफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट या इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से कॉस्ट अकाउंटेंट या यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 2 साल का एमबीए फाइनेंस होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
एयर इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड, एयर इंडिया ने कंपनी सेक्रेटरी और चीफ ऑफ फाइनेंस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 जुलाई 2021 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित पर के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 92 है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 34800 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारी नोटिफिकेशन चेक करें।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता और सैलरी की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (ADPO) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के माध्यम से 17 जून से 16 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों को 6 महीने के लिए रखा जाएगा। जिसे बाद में उनके काम के आधार पर बढ़ाया भी जा सकता है। इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जुलाई 2021 तक यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugc.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 8 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
जूनियर कंसलटेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपए से 60,000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो के विभिन्न कार्यों को करने के लिए जूनियर कंसल्टेंट्स के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एसआई (स्टाफ नर्स) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, एएसआई ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन पद के लिए उम्मीदवार की आयु 20 साल से 25 साल, एएसआई प्रयोगशाला टेक्निशियन पद के लिए 18 साल से 25 साल, सीटी (वॉर्ड बॉय/वर्ल्ड गर्ल/आया) पद के लिए 18 साल से 23 साल, एचसी पद के लिए 18 साल से 25 साल और कॉन्स्टेबल पद के लिए 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
कॉन्स्टेबल (केनेलमैन) ग्रुप सी पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही सरकारी पशु चिकित्सालय या पशु चिकित्सा महाविद्यालय या सरकारी फार्म के औषधालय से पशुओं को संभालने का 2 साल का अनुभव होना चाहिए। जबकि, एचसी (वेटरिनरी) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही पशु चिकित्सा स्टॉक सहायक में न्यूनतम 1 साल का कोर्स और 1 साल का अनुभव होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
इस प्रक्रिया के माध्यम से एसआई (स्टाफ नर्स) के 37 पद, एएसआई ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन (ग्रुप सी पोस्ट) के 1 पद, एएसआई प्रयोगशाला टेक्निशियन (ग्रुप सी पोस्ट) के 28 पद, सीटी (वार्ड बॉय/वार्ड गर्ल/आया) ग्रुप सी के 9 पद, एचसी ( वेटरिनरी) ग्रुप सी पोस्ट के 20 पद, कॉन्स्टेबल (केनेल मैन) के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सीमा सुरक्षा बल ने असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक, असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक, कॉन्स्टेबल (स्टोर मैन) सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों (26 जुलाई 2021) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए उम्मीदवार स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट/कूरियर आदि के माध्यम से संबंधित रीजनल ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने आवेदन की हार्ड कॉपी ' द रीजनल मैनेजर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रीजनल ऑफिस, गोरखपुर रीजन, हनुमान मंदिर क्रॉसिंग, बेतियाहाता, गोरखपुर -273001' पर 29 जुलाई 2021 तक भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। हालांकि, M.Sc (IT)/BE (IT)/MCA/MBA की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। इस पद के लिए फ्रेश उम्मीदवार के साथ-साथ पीएसयू बैंक में चीफ मैनेजर के पद से रिटायर्ड अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं। रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल है। इसके अलावा उनके पास रूरल बैंकिंग में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
उम्मीदवारों से गोरखपुर रीजन के बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ और संत कबीर नगर के सात ब्रांच के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को उनके आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सूचित किया जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेन्ट सुपरवाइजर पद पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। बिजनेस कॉरेस्पोंडेन्ट सुपरवाइजर पद पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए 29 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 124 रिक्तियां भरी जाएंगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 1 जुलाई, 2021 को 21 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए और उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1981 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद नहीं होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने लेक्चरर/प्रवक्ता पदों के लिए अपनी वेबसाइट यानी uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 है। UPPSC Lecturer Recruitment लेक्चरर शासकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा-2021 के माध्यम से की जाएगी
HPPSC Recruitment 2021 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 21 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, अन्य पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।