दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल और वर्धमान मेडिकल कॉलेज (VMMC) में बड़ें पैमाने पर नर्सिंग स्टाफ की भर्ती होनी है। Nursing Officer Group ‘B’ में 991 पदों पर भर्ती की जाएगी। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार vmmc-sjh.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं भर्ती से जुड़ी जरूरी बातें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का नर्सिंग में BSc (Hons.) धारक होना अनिवार्य है। साथ हीGeneral Nursing और Mid-Wifery में डिप्लोमा धारक होना भी अनिवार्य है। इसके अलावा एक साल का नर्सिंग अनुभव (50 बेड के अस्पताल में) होना भी अनिवार्य है। आवेदन करने की आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है।

आवेदन करने के लिए सामन्य/ OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और SC/ ST उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क भरना होगा। PWD वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है। कुल 991 पदों पर भर्ती होगी जिनमें सामन्य वर्ग के 568, OBC के 226, SC के 128 और ST के 69 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है। परीक्षा की संभावित तिथि 7 अक्टूबर है। आवेदन करने के लिए लॉगइन करें vmmc-sjh.nic.in पर। वेबसाइट के ‘Recruitment’ सेक्शन में जाएं। अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरें। अंत में पूरा आवेदन शुल्क जमा कराएं। अधिक जानकारी के लिए लॉगइन करें vmmc-sjh.nic.in पर।