RSMSSB Recruitment 2018: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बड़े पैमाने पर नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया है। बोर्ड 1302 सूचना सहायक (Informatics Assistant) पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2018 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवार का प्रतिमाह पे-स्केल 26300 (लेवल 8) रुपए होगा। 1302 में से सामान्य क्षेत्र में 1165 और आदिवासी क्षेत्र में 137 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम्प्यूटर साइन्स / एप्लिकेशन/ IT / इलेक्ट्रॉनिक्स; टेलिकम्युनिकेशन में बैचलर्स डिग्रीधारक या फिर पॉलिटेक्निक डिप्लोमाधारक होना अनिवार्य है। इसके अलावा, कम्प्यूटर एप्लिकेशन में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमाधारक भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयु सीमा निर्धारित है।

सिर्फ 21 से 35 वर्ष के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। SC/ ST/ OBC/ स्पेशल बैकवर्ड क्लास और महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा नियम से 5 साल की छूट मिलेगी। वहीं, आरक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा नियम से 10 साल की राहत मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क भरना होगा। जनरल और BC (क्रीमी लेयर)/ स्पेशल BC श्रेणी के उम्मीदवारों को 450 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं, BC (नॉन क्रीमी लेयर) और राजस्थान के स्पेशल BC श्रेणी के उम्मीदवारों 350 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा। इसके अलावा, राजस्थान के SC/ ST उम्मीदवारों को 250 रुपए की एप्लिकेशन फीस भरनी होगी।

नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। लॉगइन करें वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर। ध्यान रहे, आवेदन करने की अंतिम तिथि 06.04.2018 है। परीक्षा मई 2018 में होगी।