राजस्थान सबॉर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी कर टैक्स असिस्टेंट पद के लिए भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 18 मई, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जो 18 मई, 2018 दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगी। इस पद के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 26,300 से 85,500 के बीच सैलरी दी जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

पद के लिए कैसे करें आवेदन

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। जनरल और ओबीसी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए है। वहीं, एससी/एसटी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 350/250 रुपए है।

वैकेंसी डिटेल

कुल पद– 162

पोस्ट के अनुसार, वैकेंसी डिटेल

नॉन-टीएसपी एरिया – 144

टीएसपी एरिया – 18

शैक्षणिक योग्यता

इस पद के लिए आवेदन देने वाले उम्मीदवार के पास कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/ कम्प्यूटर साइंस/ कम्प्यूटर एप्लिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स या इनके समकक्ष स्नातक डिग्री का होना आवश्यक है।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 40 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के तहत होगा।