सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने 12वीं कक्षा पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। आरएसएमएसएसबी ने रिक्त स्थानों पर भर्ती के लिए 1896 लैब असिस्टेंट पदों पर आवेदन स्वीकार किए हैं। इस पद के लिए योग्य और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- लैब असिस्टेंट
पदों की संख्या- 1896 पद
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2800 रुपये
योग्यता- आरएसएमएसएसबी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान संकाय के साथ बारहवीं पास की होनी चाहिए।
आयु सीमा- भर्ती में 18 साल से 35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु में छूट दी गई है। इसमें एससी-एसटी, ओबीसी, स्पेशल बीसी और जनरल महिला उम्मीदवारों को 5 साल जबकि सभी आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट दी गई है।
जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित सभी उम्मीदवारों को राजस्थान में ही काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- सभी उम्मीदवारों का चयन परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल और बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रुपये और राजस्थान के स्पेशल बीसी और नॉन क्रीमी लेयर बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये देने होंगे। जबकि एससी-एसटी जाति वर्ग के लोगों को आवेदन करने के लिए 350 रुपये फीस भरनी होगी। फीस का भुगतान ई-मित्र, सीएससी, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि से किया जा सकता है।
READ ALSO: Search upsssc UPSSSC ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती, यहां जानिए- क्या है आवेदन और चयन की प्रक्रिया
कैसे करें अप्लाई- इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 27 सितंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 27 अक्टूबर 2016
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 27 अक्टूबर 2016
सरकारी नौकरी से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें