Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) ने सुपरवाइजर (महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर 2018 है। कुल 309 पदों पर भर्ती होनी है। सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 5,200 – 20,200 रुपये सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही 2,400 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। 309 में से 291 पदों पर भर्ती गैर-अनुसूचित क्षेत्रों और बचे हुए 18 पदों पर भर्ती अनुसूचित क्षेत्रों के लिए होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना और साथ ही ICDS में बतौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 10 साल का अनुभव होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास कम्प्यूटर एजुकेशन (O लेवल) / DOEACC हायर लेवल कम्प्यूटर कोर्स/ NIELIT कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट कोर्स या COPA या DPCS सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

आवेदन करने की आयु सीमा भी तय है। सिर्फ 18 से 40 साल की उम्र के लोग ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य और क्रीमी लेयर OBC उम्मीदवारों को 450 रुपये; नॉन क्रीमी लेयर OBC उम्मीदवारों को 350 रुपये और SC/ ST/ दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या E Mitra Kiosk के जरिए भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 3 नवंबर 2018 देर रात 12 बजे तक कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो आगामी जनवरी-फरवरी महीने में आयोजित होगी।

ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए लॉगइन करें वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर। वेबसाइट के रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाने के बाद “Full Advertisement For Direct Recruitment of Supervisor (Woman) (Anganwadi Worker Quota) 2018” के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। रिजस्टर्ड यूजर हैं तो सीधे अपनी लॉगइन डिटेल्स का इस्तेमाल कर लॉगइन करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। अगर रिजस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।