Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) ने शिक्षक पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 1310 पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक पदों पर भर्ती होनी है। इनमें से गैर-अनुसूचित क्षेत्र में 1000 और अनुसूचित क्षेत्र में 310 पदों पर भर्ती होनी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं विस्तार से इन भर्तियों के बारे में। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान पे मेट्रिक्स लेवल 5 के तहत मिलेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का राजस्थान बोर्ड से 12वीं पास और 2 साल का NTT कोर्स धारक होना भी अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी तय है। सिर्फ 18 से 40 साल की उम्र के लोग ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये; NCL OBC उम्मीदवारों को 350 रुपये और SC/ ST उम्मीदवारों को 250 रुपये भरने होंगे। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। आवेदन शुरू हो चुके हैं और आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2018 है। आवेदन करने के लिए आपको http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा। चलिए जानते हैं आवेदन करने के तरीका।

ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जाएं। यहां से वेबसाइट के रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाने के बाद “Direct recruitment of Pre – Primary Education Teacher – 2018” के अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। अगर रिजस्टर्ड यूजर हैं तो सीधे अपनी लॉगइन डिटेल्स का इस्तेमाल कर लॉगइन करें। नहीं तो पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।