RSMSSB LDC Admit Card 2018: राजस्थान सबऑर्डिनेट ऐंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने शुक्रवार को एग्जाम डेट और जगह को लेकर नई जानकारी दी है। एलडीसी एवं जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए होने वाले एग्जाम की सारी जानकारियां बोर्ड rsmssb.rajastha.gov.in के अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है। ऑनलाइन फॉर्म जमा करने वाले छात्र ऐडमिट कार्ड आरएसएमएसएसबी की वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड ने एलडीसी परीक्षा में दिव्यांगो के सेंटर और डेट में बदलाव भी किया है। ऐसे परीक्षार्थियों की परिक्षा अब बाहर के बजाए गृह जिले में ही आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पहले छात्रों को घर से काफी दूर एग्जाम देने जाना पड़ता था, जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वहीं 12 अगस्त को होनी वाली यह परीक्षा अब 16 सितंबर को होंगी।

दिव्यांगो में जिन परीक्षार्थियों के नाम अल्फाबेट के हिसाब से A से लेकर G के बीच होगा, उन्हें 16 सितंबर को परीक्षा देनी होगी। वहीं बाकी के परीक्षार्थी पहले से तय की गई डेट 12 अगस्त को ही एग्जाम देंगे। 8 और 9 अगस्त को बोर्ड ने इस बात की जानकारी प्रेस रीलीज के द्वारा दी। वहीं बाकी के परीक्षार्थियों के एग्जाम तय समय पर ही होंगे, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

19 अगस्त, 9 सितंबर और 16 सितंबर को होने वाले एग्जामों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। बता दें कि इस साल राजस्थान सबऑर्डिनेट ऐंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में लॉअर डिविजन क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के लिए बहुत सारे विभागों में 11,255 नौकरियां निकली थी। 16 अप्रैल 2018 को बोर्ड ने इस बात की जानकारी एक विज्ञापन द्वारा साक्षा किया था।