Railway NTPC Recruitment 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार West Central Railway Recruitment 2022 के लिए 28 जुलाई 2022 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WCR NTPC Recruitment 2022: इन पदों पर भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस अभियान के माध्यम से एनटीपीसी के तहत स्टेशन मास्टर के 8 पद, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 38 पद, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 9 पद, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 30 पद, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 8 पद और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 28 पद सहित कुल 121 पदों पर भर्ती होगी।

WCR NTPC Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन
पश्चिम मध्य रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी। इसके अलावा स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क और सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।

WCR NTPC Application: यहां करें आवेदन
रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, एप्टिट्यूड टेस्ट / टाइपिंग स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन / मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर 28 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।