RRC Group D CBT 1 Syllabus & Exam Pattern: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के संबंध में कोई जानकारी जारी नहीं की है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जानी थी मगर परीक्षा किसी कारणवश समय से आयोजित नहीं की जा सकी। बोर्ड फिलहाल एक परीक्षा एजेंसी की तलाश में है जो चयन प्रक्रिया के हर चरण की परीक्षा आयोजित करा सके। परीक्षा एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा भी कर दी जाएगी तथा एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है। पैटर्न और सिलेबस की जानकारी उम्मीदवार यहां देखें।
चयन प्रक्रिया के 3 स्टेप्स हैं-
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
शारिरिक दक्षता परीक्षा (PET)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एंड मेडिकल (DV & Medical)
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में इन चार सब्जेक्ट्स से सवाल पूछे जाएंगे-
मैथमेटिक्स: 25
जनरल इन्टेलिजेंस एंड रीज़निंग: 30
जनरल साइंस: 25
जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर्स: 20
परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार होगा
सब्जेक्ट वाइस एग्जाम सिलेबस इस प्रकार है-
मैथमेटिक्स: नंबर सिस्टम, BODMAS, दशमलव, भिन्न, LCM HCF, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, मेंसुरेशन, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, वर्गमूल, घनमूल, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप्स और सिस्टर्न आदि।
जनरल इन्टेलिजेंस एंड रीज़निंग: एनॉलॉजी, नंबर सीरीज़, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संक्रियाएँ, संबंध, सिलॉजिज़्म, जंबलिंग, वेन आरेख, डेटा सफीशिएंसी, निष्कर्ष और निर्णय करना, समानताएँ और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, निर्देश, कथन – तर्क और मान आदि। ।
जनरल साइंस: इसके अतिरिक्त फिजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी के सामान्य स्तर के सवाल पूछे जाते हैं।
जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर्स: विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और महत्व के किसी भी अन्य विषय में वर्तमान मामलों पर सामान्य जागरूकता।