भारतीय रेलवे आपको नौकरी हासिल करने का अवसर दे रहा है। South East Central Railway (SECR) ने नई भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्तियां स्टेशन मास्टर, गार्ड, पोर्टर और अन्य कई पदों के लिए होनी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने में देर न करें। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं आवेदन करने से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार 12 जुलाई 2018 तक ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आपको ऑफलाइन तरीके से करना होगा। भर्तियां रिटायर्ड इम्प्लॉइज की होनी है। स्टेशन मास्टर के 8 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं गार्ड के 10 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा कंट्रोलर के 1 और पोर्टर के 5 पदों पर भर्ती होगी। यानी कुल 24 पदों पर भर्ती होनी है।

सभी पदों के लिए आयु सीमा निर्धारित है। रिटायर्ड उम्मीदवार जो आवेदन करेंगे उनके लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष होना अनिवार्य है। उम्मीदवार को प्रतिदिन काम करने के हिसाब से शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है। इसके लिए उम्मीदवारों की फिटनेस जांच के लिए मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान RBE/no 150/2017 के तहत तय होगा। रिटायर्ड कर्मचारी के री-एंगेजमेंट पर मासिक मेहनताना उसके अंतिम वेतन से पेंशन को कम करके पुन: लगाया जाएगा। यानी बेसिक+डीए। उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू की तारीख, समय और स्थान की जानकारी पात्र उम्मीदवारों को डाक/ई-मेल के जरिए भेज दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन- आवेदन आपको प्रोफार्मा के जरिए करना होगा। प्रोफार्मा आप ऑनलाइन SECR की वेबसाइट http://www.secr.indianrailways.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप South East Central Railway, Divisional Office Personnel Department Raipur, C.G से इसे हासिल कर सकते हैं। प्रोफार्मा भरकर आपको इसी पते पर जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप http://www.secr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।