रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) CPC पे मेट्रिक्स लेवल- 1 में 62907 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 18000 रुपये होगा। आपको बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में होगा। पहले कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (PET) और अंत में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा। चलिए आज आपको बताते हैं फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (PET) से जुड़ी जरूरी बातें। फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट वहीं उम्मीदवार देंगे जिन्होंने CBT पास किया होगा। CBT के मेरिट के आधार पर ही PET के लिए उम्मीदवार चुने जाएंगे। इसे पास करना अनिवार्य है और यह एत क्वॉलिफाइंग परीक्षा है। चलिए अब जानते हैं इस परीक्षा में क्या करना होगा।

PET- पास होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 35kg वजन उठाकर 100 मीटर चलना होगा। 100 मीटर की दूरी उन्हें बिना वजन नीचे रखे, एक ही बार में 2 मिनट के समय में पूरी करनी होगी। इसके साथ ही एक बार में 1000 मीटर की दौड़ को 4 मिनट और 15 सेकेंड में पूरा करना होगा।

महिला उम्मीदवार- महिला उम्मीदवारों को 20kg वजन उठाकर 100 मीटर चलना होगा। 100 मीटर की दूरी उन्हें बिना वजन नीचे रखे, एक ही बार में 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दौड़ पूरी करने के लिए 5 मिनट और 40 सेकेंड का समय मिलेगा।

PET पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। दो या दो से ज्यादा उम्मीदवारों को अगर एक जैसे अंक प्राप्त होते हैं तो मेरिट लिस्ट उम्र या वरिष्ठता के आधार पर तय की जाएगी। उम्मीदवारों को अंतिम चयन मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा। अंत में दस्तावेजों का सत्यापन होगा।

नोट- दिव्यांग उम्मीदवारों को PET नहीं देना होगा। हालांकि उन्हें CBT क्वॉलिफाई करने के बाद निर्धारित मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा।