RRB NTPC Admit Card 2019: RRB NTPC के एडमिट कार्ड का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही  एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। RRB NTPC 2019 exam से जुड़ी नोटिफिकेशन RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी मुख्‍य आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर NTPC CBT 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ की जरूरत होगी। रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ के द्वारा ही उम्मीदवार लॉग इन कर सकेंगे और अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date, Syllabus, Pattern: Check Here

एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी बोर्ड सभी उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर देगा। वे सभी उम्‍मीदवार जिन्‍होने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी समय समय पर चेक करते रहें। एडमिट कार्ड उम्‍मीदवारों को वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा तथा डाक से नहीं भेजा जाएगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उम्‍मीदवार उसपर अपना एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट और टाइमिंग की डीटेल चेक कर सकेंगे। यहां क्लिक करके जानिए कि रेलवे में कहां कहां आपके लिए नौकरी निकली हैं। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि यदि परीक्षा सेंटर घर से दूर हो तो एक दिन पहले एग्‍जाम सेंटर पर जाकर देख लें ताकि परीक्षा के दिन समय से पहुंच सकें।

Live Blog

09:08 (IST)04 Jul 2019
NTPC CBT 1 परीक्षा की तिथि

फिलहाल रेलवे बोर्ड ने CBT 1 परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की है। ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए पहली कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन जून से सितंबर के बीच किया जाना संभावित है।

08:28 (IST)04 Jul 2019
इस तरह डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड

आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbonlinereg.in या क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट पर RRB NTPC 2019 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें।
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंट ऑउट निकालें।

07:46 (IST)04 Jul 2019
परीक्षा हॉल में ये ले जाना कतई न भूलें

बता दें कि वैध एडमिट कार्ड के बगैर किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट पर अपनी फोटो लगाकर अपने साथ लेकर जाना होगा।

07:24 (IST)04 Jul 2019
परीक्षा में लागू होगी नेगेटिव मार्किंग

उम्‍मीदवारों को ख्‍याल रखना होगा कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। हर सही जवाब के 1 नंबर मिलेंगे जबकि प्रत्‍येक गलत उत्‍तर पर उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी।

23:45 (IST)03 Jul 2019
100 नंबरों की होगी परीक्षा

आरआरबी नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (NTPC) की यह परीक्षा 100 नंबरों की होगी, जिसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को हल करने के लिए 30 मिनट अधिक कुल 120 मिनट का समय दिया जाएगा.

23:03 (IST)03 Jul 2019
दूसरे स्टेज में होगी यह परीक्षा

एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार एनटीपीसी की दूसरे स्टेज की परीक्षा में शामिल होंगे। ये शारीरिक दक्षता की परीक्षा होगी।

22:24 (IST)03 Jul 2019
रीजनल वेबसाइट से करें डाउनलोड

रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

21:37 (IST)03 Jul 2019
100 नंबरों की होगी परीक्षा

आरआरबी नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (NTPC) की यह परीक्षा 100 नंबरों की होगी, जिसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को हल करने के लिए 30 मिनट अधिक कुल 120 मिनट का समय दिया जाएगा. 100 नंबरों को प्रश्नपत्र तीन हिस्सों में होगा। सामान्य जागरूकता से 40 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। वहीं गणित और रिजनिंग से 30-30 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।

20:30 (IST)03 Jul 2019
90 मिनट का मिलेगा समय

पेपर की बात करें तो सीबीटी-1 परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें 40 अंक सामान्य ज्ञान, 35 अंक गणित और 35 अंक रिजनिंग के होंगे। पेपर के लिए 90-90 मिनट का समय दिया जाएगा।

19:47 (IST)03 Jul 2019
रेलवे में इन पदों पर होगी भर्ती

क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर जैसे अन्‍य प। उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी 2019 की आधिकारिक अधिसूचना से अधिक जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

18:31 (IST)03 Jul 2019
परीक्षा की तारीख के बारे में जान लें

फिलहाल रेलवे बोर्ड ने इन पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख का खुलासा नहीं किया है। ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए पहली कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन जून से सितंबर के बीच किया जाना संभावित है।

18:03 (IST)03 Jul 2019
सिर्फ ऑनलाइन आएगा एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के 4 दिन पहले ज़ारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें की एडमिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन ज़ारी किया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार को डाक या पोस्ट के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

17:28 (IST)03 Jul 2019
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbonlinereg.in या क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं।वेबसाइट पर RRB NTPC 2019 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।एक नया पेज खुलेगा।अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें।स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा।एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंट ऑउट निकालें।

16:38 (IST)03 Jul 2019
दूसरे स्टेज में होगी यह परीक्षा

एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार एनटीपीसी की दूसरे स्टेज की परीक्षा में शामिल होंगे। ये शारीरिक दक्षता की परीक्षा होगी।

16:13 (IST)03 Jul 2019
कब हो सकती है परीक्षा ? पढ़ें

भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए जल्द ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा परीक्षआ आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा 35 हजार भारतीय रेलवे एनटीपीसी पदों पर भर्ती के लिए है। परीक्षा जुलाई से सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी परीक्षा तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

14:55 (IST)03 Jul 2019
अपने आप सब्मिट हो जाएगा पेपर

जो छात्र पहली बार ऑनलाइन माध्‍यम में परीक्षा देने जा रहे हैं उन्‍हें बता दें कि परीक्षा के 90 मिनट पूरे होते ही पेपर अपने आप सब्मिट हो जाएगा। किसी भी उम्‍मीदवार को तय समय से 1 सेकेण्‍ड भी अधिक समय नहीं मिल सकेगा। परीक्षा समय पर शुरू होगी और समय पर ही खत्‍म होगी।

14:10 (IST)03 Jul 2019
90 मिनट से पहले नहीं छोड़ सकेंगे परीक्षा केन्‍द्र

उम्‍मीदवार परीक्षा शुरू होने के बाद 90 मिनट से पहले अपनी सीट से नहीं उठ सकेंगे। इसके पहले और बाद भी, बगैर टेस्‍ट इन्‍विजिलेटर की इजाज़त के, उम्‍मीदवार बाहर नहीं जा सकेंगे। टेस्‍ट खत्‍म होने के बाद भी, आदेश होने तक उम्‍मीदवार परीक्षा हॉल नहीं छोड़ सकते।

13:23 (IST)03 Jul 2019
देर से आने पर भी नहीं मिलेगी एंट्री

बता दें कि एडमिट कार्ड पर परीक्षा का समय साफ तौर पर अंकित होगा। उम्‍मीदवारों को अपने परीक्षा सेंटर पर गेट क्‍लोजिंग टाइम से पहले पहुंचना होगा। तय समय से 5 मिनट बाद भी पहुंचने पर उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

12:41 (IST)03 Jul 2019
एडमिट कार्ड के बगैर नहीं मिलेगा परीक्षा हॉल में प्रवेश

बता दें कि वैध एडमिट कार्ड के बगैर किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट पर अपनी फोटो लगाकर अपने साथ लेकर जाना होगा।

12:11 (IST)03 Jul 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर करें ये

अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सबसे पहले उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें। इस प्रिंट आउट पर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो लगाऐं। इसपर अपनी परीक्षा का सेंटर, दिन समय तथा शिफ्ट आदि चेक कर लें। एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही परीक्षा के लिए उपस्थित हों।

11:35 (IST)03 Jul 2019
इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर चेक करें अपना रिजल्‍ट

– सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर या क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं।
– होमपेज पर RRB NTPC CBT I एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
– सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

11:10 (IST)03 Jul 2019
गलत उत्‍तर देने पर कटेंगे 1/3 अंक

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 1 अंक निर्धारित है तथा गलत उत्‍तर देने पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। ऐसे में उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे केवल उन्‍हीं प्रश्‍नों के उत्‍तर दें जिनके बारे में वे पूरी तरह आश्‍वस्‍त हों।

10:31 (IST)03 Jul 2019
CBT 1 के लिए मिलेगा 90 मिनट का समय

आरआरबी एनटीपीसी की CBT 1 परीक्षा 100 नंबर की कराई जाएगी जिसके लिए कैंडिडेट्स को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवंटित समय 120 मिनट है जो लोग स्टेज 1 परीक्षा में पास हो जाएंगे, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

10:16 (IST)03 Jul 2019
एडमिट कार्ड पर चेक करें ये जरूरी जानकारियां

परीक्षा के सेंटर की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसे चेक करना होगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल दी जाएगी।

09:57 (IST)03 Jul 2019
कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में लागू होगी ने‍गेटिव मार्किंग

दोनों कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रश्‍न 1 अंक के होंगे तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर के उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

09:46 (IST)03 Jul 2019
कैटेगरी के अनुसार ये है कट-ऑफ स्‍कोर

अनारक्षित वर्ग - 40 प्रतिशत
अन्‍य पिछड़ा वर्ग - 30 प्रतिशत
अनुसूचित जाति - 30 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति - 25 प्रतिशत

09:16 (IST)03 Jul 2019
डाक के माध्‍यम से नहीं मिलेंगे एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवारों को परीक्षा के एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजे जाएंगे, न ही किसी अन्‍य माध्‍यम से उपलब्‍ध कराए जाएंगे। एडमिट कार्ड उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने उनका प्रिंटआउट लेकर परीक्षा के लिए जाना होगा।

08:51 (IST)03 Jul 2019
वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे एडमिट कार्ड

बोर्ड किसी भी उम्‍मीदवार को डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्‍मीदवारों को रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बगैर एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

08:28 (IST)03 Jul 2019
फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर मिलेगी नौकरी

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा तथा उसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर एक फाइनल रिजल्‍ट तैयार किया जाएगा। फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर बोर्ड एक फाइनल मेरिट लिस्‍ट तैयार करेगा जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

08:05 (IST)03 Jul 2019
डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन होगा चयन का अंतिम चरण

फिटनेस टेस्‍ट के बाद उम्‍मीदवारों का डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इस स्‍टेप में उम्‍मीदवारों को अपनी दावेदारी के संबंध में सभी जरूरी दस्‍तावेज पेश करने होंगे। डॉक्‍यूमेंट्स पेश न कर पाने की स्थिति में उम्‍मीदवार की दावेदारी रद्द कर दी जाएगी।

23:30 (IST)02 Jul 2019
मेडिकल टेस्‍ट होगा अगला स्‍टेप

चयन का अगला स्‍टेप मेडिकल टेस्‍ट है जिसमें उम्‍मीदवारों को फिजिकल एग्‍जामिनेशन किया जाएगा। मेडिकल टेस्‍ट क्‍वालिफाइंग नेचर का है। इसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

21:54 (IST)02 Jul 2019
एडमिट कार्ड पर मिलेगा परीक्षा सेंटर का पता

परीक्षा के सेंटर की जानकारी के लिए उम्‍मीदवार को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसे चेक करना होगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल मिल जाएगी।

21:22 (IST)02 Jul 2019
डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन में लाने होंगे ये दस्‍तावेज

वे सभी उम्मीदवार जो पीईटी पास करेंगे, वे दस्तावेज़ सत्यापन दौर से गुजरेंगे। जिन दस्तावेजों को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने की आवश्यकता है, उसमें कक्षा 10 (SSC) के एडमिट कार्ड, आवेदन में उल्लिखित सभी परीक्षाओं की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ शामिल है।

20:29 (IST)02 Jul 2019
इतने होंगे एग्‍जाम में CBT में पासिंग मार्क्‍स

परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्‍येक टेस्‍ट में न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे। इससे कम अंक लाने वाले उम्‍मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले स्‍टेप के लिए क्‍वालिफाईड नहीं माना जाता है।

19:45 (IST)02 Jul 2019
कोई विसंगति होने पर बोर्ड लेगा अंतिम फैसला

उम्‍मीदवारों द्वारा चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की विसंगति या इस संबंध में शिकायत होने पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार रेलवे भर्ती बोर्ड के पास सुरक्षित है।

19:15 (IST)02 Jul 2019
आखिर में चेक किए जाएंगे डॉक्‍यूमेंट्स

डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन चयन प्रक्रिया का अंतिम स्‍टेप होगा। सभी चरणों में क्‍वालिफाई होकर आए उम्‍मीदवारों के दस्‍तावेज चेक किए जाएंगे। इसमें याद रखने वाली बात ये है कि जिन उम्‍मीदवारों ने रिजर्व कैटेगरी के अंतर्गत आवेदन किया है, उनके पास इसके संबंध में दस्‍तावेज होने जरूरी हैं। ऐसा न होने पर आखिरी चरण में उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

18:48 (IST)02 Jul 2019
मेडिकल टेस्‍ट होगा अगला स्‍टेप

चयन का अगला स्‍टेप मेडिकल टेस्‍ट है जिसमें उम्‍मीदवारों को फिजिकल एग्‍जामिनेशन किया जाएगा। मेडिकल टेस्‍ट क्‍वालिफाइंग नेचर का है। इसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

18:24 (IST)02 Jul 2019
दो CBT के बाद देना होगा टाइप टेस्‍ट/ स्किल टेस्‍ट

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद उम्‍मीदवारों को टाइप टेस्‍ट/ स्किल टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। बता दें कि ट्रैफिक असिस्‍टेंट और स्‍टेशन मास्‍टर के पद पर भर्ती के लिए स्क्लि टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा जबकि अन्‍य पदों के लिए उम्‍मीदवारों को टाइप टेस्‍ट देना होगा।

18:03 (IST)02 Jul 2019
परीक्षा में लागू होगी नेगेटिव मार्किंग

दोनो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रश्‍न 1 अंक के होंगे तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर के उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

17:41 (IST)02 Jul 2019
ये है कैटेगरी के अनुसार कट-ऑफ स्‍कोर

अनारक्षित वर्ग - 40 प्रतिशत
अन्‍य पिछड़ा वर्ग - 30 प्रतिशत
अनुसूचित जाति - 30 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति - 25 प्रतिशत