रेलवे में सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। यह भर्ती प्रक्रिया एक लाख से ज्यादा पदों को भरने के लिए चल रही है। यह भर्ती रेलवे में आरआरबी ग्रुप डी के कैंडिडेट्स की हो रही है। इसकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब इसके लिए एडमिट कार्ड जारी होने हैं। एडमिट कार्ड जारी कब होंगे इस बात का पता तब चलेगा जब एग्जाम का शेड्यूल जारी हो जाएगा। क्योंकि एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किए जाते हैं। एग्जाम शेड्यूल जारी होने के साथ ही एडमिट कार्ड की डिटेल्स चेक करने का लिंक भी एक्टिव होगा। इसमें कैंडिडेट्स चेक कर पाएंगे कि उनके द्वारा दी गईं सभी डिटेल्स ठीक हैं कि नहीं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
अगर डिटेल्स में दी गई जानकारी में कोई गड़बड़ी हो तो कैंडिडेट को तुरंत संबंधित आरआरबी से संपर्क करना होगा और गलती को ठीक कराना होगा, नहीं तो एग्जाम सेंटर पर दिक्कत हो सकती है। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल है। बता दें कि एग्जामिनेशन अथॉरिटी सिंगल या मल्टीस्टेज में सीबीटी आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2021 तक 15 वर्ष और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी के लिए तीन साल, एससी / एसटी आवेदकों के लिए पांच साल और पूर्व सैनिकों और पीडब्ल्यूडी के लिए 10 साल की छूट है दी गई है। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप इंडिया पोर्टल का होमपेज apprenticeshipindia.org पर जाएं।
स्टेप 2: SECR apprentice recruitment लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: कैंडिडेट्स मांगी गई जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करके अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाने पर एक प्रिंट आउट ले लें
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 15 पद, स्टेनोग्राफर (हिंदी) के 15 पद, फिटर के 125 पद, इलेक्ट्रीशियन के 40 पद, वायरमैन के 25 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 06 पद, आरएसी मैकेनिक के 15 पद, वेल्डर के 20 पद, प्लम्बर के 04 पद, पेंटर के 10 पद, मशीनिस्ट के 05 पद, टर्नर के 05 पद, शीट मेटल वर्कर के 05 पद, ड्राफ्टमैन / सिविल के 04 पद, गैस कटर के 20 पद, ड्रेसर के 02 पद, डेंटल लैब टेक्नीशियन के 02 पद, फिजियोथेरेपी तकनीशियन के 02 पद आदि। रिक्त पदों की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेडों से आईटीआई भी होना चाहिए।
मैट्रिक और आईटीआई दोनों परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपने कक्षा 10 और आईटीआई के अंक दर्ज करने होंगे, अन्यथा आवेदन स्वतः ही खारिज कर दिया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 1 वर्ष की अवधि के लिए अप्रेंटिस के रूप में भर्ती किया जाएगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर विभिन्न ट्रेडों में 432 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2021 है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 20 अक्टूबर, 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
रेलवे भर्ती सेल (RRC), उत्तर रेलवे (RRC NR), लाजपत नगर, नई दिल्ली ने अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2021 पर है।
जिन उम्मीदवारों ने RRB Group D एग्जाम के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद भारतीय रेलवे की रीजनल वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
RRB Group D परीक्षा के माध्यम से रेलवे में 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस एग्जाम के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 18000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। सैलरी के अलावा उम्मीदवारों को अतिरिक्त भत्ता भी मिलेगा।
COVID-19 महामारी के कारण परीक्षाओं को कई बार आगे बढ़ाया गया है। अक्टूबर 2020 में, रेलवे अधिकारियों ने घोषणा की थी कि वे आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा आयोजित करने के लिए एक परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी को काम पर रखने की प्रक्रिया में हैं।
पूर्वी रेलवे भर्ती 2021 आवेदन शुल्क केवल रु.100/- है। हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
पूर्वी रेलवे भर्ती 2021 आयु सीमा – 15 से 24 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट होगी) चयन आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई योग्यता के आधार पर होगा।
निम्नलिखित ट्रेडों के लिए, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पास और एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड सर्टिफिकेट है:
1. वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)
2. शीट मेटल वर्कर
3.लाइनमैन
4.वायरमैन
5. कारपेंटर
6. पेंटर (सामान्य)
उम्मीदवार को सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
हावड़ा डिवीजन – 659 पद
सियालदह डिवीजन – 1123 पद
आसनसोल डिवीजन – 412 पद
मालदा डिवीजन – 100 पद
कंचनपारा डिवीजन – 190 पद
लिलुआ डिवीजन – 204 पद
जमालपुर डिवीजन – 678 पद
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस एंगेजमेंट / ट्रेनिंग के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 3 नवंबर 2021 को शाम 6 बजे तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
RRB Group D एग्जाम में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल है। बता दें कि एग्जामिनेशन अथॉरिटी सिंगल या मल्टीस्टेज में सीबीटी आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
कोविड-19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा उन्हें अन्य उम्मीदवारों से दूरी बनाकर रखनी होगी और अपने साथ सैनिटाइजर भी रखना होगा।
10वीं पास फ्रेशर कैंडिडेट्स को 6000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं 12वीं पास फ्रेशर कैंडिडेट्स को 7000 रुपए प्रतिमाह और एक्स आईटीआई कैंडिडेट्स को 7000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2021 है।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 26 अक्टूबर, 2021 तक 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री अनिवार्य है। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस (एक्स आईटीआई) के 582 पद और अपरेंटिस (फ्रेशर) – 200 पद रिक्त हैं। अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और उम्मीदवारों को कक्षा 10 और 12 (पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित) में उनके अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाने वाली मेरिट सूची के माध्यम से किया जाएगा।
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने अप्रेंटिस के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 782 अपरेंटिस पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है।
RRB Group D एग्जाम में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ ही अपनी फोटो आईडेंटिटी प्रूफ ले जाना होगा। एग्जाम सेंटर पर देर से पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी
rrbahmedabad.gov.in, rrbajmer.gov.in, rrbald.gov.in, rrbbnc.gov.in, rrbbpl.nic.in, rrbbbs.gov.in, rrbbilaspur.gov.in, rrbcdg.gov.in, rrbchennai.gov.in, rrbgkp.gov.in, rrbguwahati.gov.in, rrbjammu.nic.in, rrbkolkata.gov.in, rrbmalda.gov.in, rrbmumbai.gov.in, rrbmuzaffarpur.gov.in, rrbpatna.gov.in, rrbranchi.gov.in, rrbsecunderabad.nic.in, .rrbsiliguri.gov.in
RRB Group D परीक्षा के माध्यम से रेलवे में 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस एग्जाम के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 18000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। सैलरी के अलावा उम्मीदवारों को अतिरिक्त भत्ता भी मिलेगा।
RRB Group D परीक्षा आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटका, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2021 तक 15 वर्ष और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी के लिए तीन साल, एससी / एसटी आवेदकों के लिए पांच साल और पूर्व सैनिकों और पीडब्ल्यूडी के लिए 10 साल की छूट है दी गई है। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।