रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए 2 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए साल 2019 में आवेदन मांगे थे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैंडिडे्टस को अपने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 1 मतलब सीबीटी 1 के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार है। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया था उनके लिए सबसे पहले आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी 1 का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
Sarkari Naukri-Results 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। एक बार एग्जाम शेड्यूल जारी होते ही यह भी पता चल जाएगा कि किस कैंडिडेट का एग्जाम किस शहर में होगा। कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम शेड्यूल के साथ ही एडमिट कार्ड की डिटेल्स चेक करने का लिंक भी एक्टिवेट किया जाएगा, अगर किसी कैंडिडेट को अपनी किसी डिटेल में गतली लगे तो वह इसे ठीक करा सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates
UPSC: दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त करने वाले राहुल इंटरव्यू के लिए देते हैं यह ज़रूरी सलाह
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जल्द ही RRB Group D के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख जल्द घोषित किए जाने की संभावना है। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। बता दें कि एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एग्जाम सिटी, परीक्षा तारीख, मॉक टेस्ट और ट्रैवल पास चेक करने का लिंक एक्टिवेट किया जाएगा।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जल्द ही RRB Group D के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख जल्द घोषित किए जाने की संभावना है। इससे पहले यह परीक्षा अप्रैल से जून तक आयोजित की जानी थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
RRB Group D का नोटिफिकेशन 2019 में जारी किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 103769 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।
भारतीय रेलवे RRB Group D की परीक्षा ट्रैक मेंटेनर ग्रेड 4, विभिन्न तकनीकी विभागों (इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल और एस एंड टी विभागों) में सहायक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित करता है।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में सभी विषयों से कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा 15 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
भारतीय रेलवे RRB Group D की परीक्षा ट्रैक मेंटेनर ग्रेड 4, विभिन्न तकनीकी विभागों (इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल और एस एंड टी विभागों) में सहायक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित करता है।
देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से बोर्ड ने 31 मई को सूचना जारी कर परीक्षा स्थगित कर दी थी। सूचना में कहा गया था कि कोविड-19 स्थिति में सुधार होने के बाद ही परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (NCR), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 1664 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार RRC NCR Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के माध्यम से 1 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 नवंबर 2021 से शुरू की जा चुकी है।
लेवल 4 और लेवल 5 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, लेवल 2 और लेवल 3 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो पूर्वी रेलवे में भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से पूर्वी रेलवे में 7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स में लेवल 2 से लेवल 5 तक ग्रुप सी के कुल 21 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, लेवल 4 / 5 के तहत 5 पद और लेवल 2/ 3 के तहत 16 पद शामिल हैं। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही है तो किसी भी खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य या देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पूर्वी रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार Eastern Railway Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrcer.com पर 12 नवंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
ग्रुप सी – 21 पद
पूर्वी रेलवे भर्ती 2021 पात्रता मानदंड
स्तर – 4 और स्तर – 5 – सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
स्तर – 2 और स्तर – 3 – 12वीं (+2 चरण) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण.
पूर्वी रेलवे भर्ती 2021 आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष
अधिसूचना: 3 नवंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 12 नवंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 11 दिसंबर 2021
अस्थायी परीक्षण तिथि जनवरी/फरवरी 2022 के महीने में होगी
परीक्षण की तिथि और भर्ती प्रक्रिया के अन्य चरणों की सूचना समय-समय पर वेबसाइट www. rrcer.com.- कोलकाता पर उपलब्ध करायी जाएगी.
पूर्वी रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा में ग्रुप सी के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 11 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 12 नवंबर 2021 से शुरू होगा.
