रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकता है। इसके लिए आरआरबी सबसे पहले ग्रुप डी के कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम का शेड्यूल जारी करेगा। एग्जाम के शेड्यूल से साफ हो जाएगा कि कब क्या होना है। दरअसल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी करता है तो एग्जाम शेड्यूल के हिसाब से ही 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
Sarkari Naukri-Results 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल है। बता दें कि एग्जामिनेशन अथॉरिटी सिंगल या मल्टीस्टेज में सीबीटी आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से बोर्ड ने 31 मई को सूचना जारी कर परीक्षा स्थगित कर दी थी। सूचना में कहा गया था कि कोविड-19 स्थिति में सुधार होने के बाद ही परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates
दक्षिण पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में NCVT द्वारा जारी आईटीआई पास सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो अप्रेंटिस पदों के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1785 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, खड़कपुर वर्कशॉप के 360 पद, ट्रैक मशीन वर्कशॉप के 120 पद, इंजीनियरिंग वर्कशॉप के 100 पद और सिगनल एंड टेलीकॉम वर्कशॉप के 87 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।
दक्षिण पूर्वी रेलवे ने विभिन्न विभागों में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर 15 नवंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2021 है।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और फोटो आईडेंटिटी प्रूफ ले जाना होगा। बता दें कि देर में पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कोविड-19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा उन्हें अन्य उम्मीदवारों से दूरी बनाकर रखनी होगी और अपने साथ सैनिटाइजर भी रखना होगा।
RRB Group D परीक्षा आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटका, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग में एनालॉजी, डाटा सफिशिएंसी, सिलाजिस्म, कोडिंग-डिकोडिंग, रिलेशनशिप आदि से सवाल पूछे जाएंगे।
इस परीक्षा में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से नंबर सिस्टम, परसेंटेज, BODMAS, LCM-HCF, सिंपल और कंपाउंड इंटरेस्ट, अलजेब्रा, प्रॉफिट और लॉस आदि टॉपिक से सवाल पूछे जाएंगे।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में सभी विषयों से कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा 15 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
RRB Group D परीक्षा में जनरल साइंस, मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाते हैं।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल है। बता दें कि एग्जामिनेशन अथॉरिटी सिंगल या मल्टीस्टेज में सीबीटी आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
जिन उम्मीदवारों ने RRB Group D परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था, उनके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा के 4 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड RRB की रीजनल वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से बोर्ड ने 31 मई को सूचना जारी कर परीक्षा स्थगित कर दी थी। सूचना में कहा गया था कि कोविड-19 स्थिति में सुधार होने के बाद ही परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
यह भर्ती सातवें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल -1 में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है। आरआरबी ग्रुप डी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे रेलवे भर्ती सेल (RRC) की ओर से आरआरबी द्वारा आयोजित की जाती है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जल्द ही RRB Group D के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख जल्द घोषित किए जाने की संभावना है। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। बता दें कि एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एग्जाम सिटी, परीक्षा तारीख, मॉक टेस्ट और ट्रैवल पास चेक करने का लिंक एक्टिवेट किया जाएगा।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जल्द ही RRB Group D के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख जल्द घोषित किए जाने की संभावना है। इससे पहले यह परीक्षा अप्रैल से जून तक आयोजित की जानी थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
RRB Group D का नोटिफिकेशन 2019 में जारी किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 103769 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।
भारतीय रेलवे RRB Group D की परीक्षा ट्रैक मेंटेनर ग्रेड 4, विभिन्न तकनीकी विभागों (इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल और एस एंड टी विभागों) में सहायक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित करता है।
लेवल - 4 और 5: सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए।
लेवल - 2 और 3: सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड / परिषद से कक्षा 12वीं (+2 चरण) या इसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक और 25 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
पूर्वी रेलवे ग्रुप सी पदों पर ऑनलाइन आवेदन 12 नवंबर, 2021 से शुरू होंगे
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख - 11 दिसंबर 2021 तक
योग्य आवेदकों को ट्रायल देना होगा, जो जनवरी या फरवरी 2022 में आयोजित किया जा सकता है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप सी लेवल-2 व 3 पर कुल 16 रिक्तियां और लेवल-4 व 5 पर कुल 05 रिक्तियां (RRC Railway vacancy 2021) भरी जाएंगी। रेलवे में इन पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी जैसे वैकेंसी डीटेल्स, योग्यता, पात्रता आदि को ध्यान से पढ़ें।
रेलवे में नौकरी (Railway Jobs) चाहिए तो आवेदन करने का सही मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने ईस्टर्न रेलवे में ग्रुप सी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती खासतौर पर स्पोर्ट्स पर्सन के लिए निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पूर्वी रेलवे की आधिकारिक साइट er.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों ने RRB Group D परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था, उनके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा के 4 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड RRB की रीजनल वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
शैक्षिक योग्यतास्तर - 4 और स्तर - 5 - सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए. स्तर - 2 और स्तर - 3 - 12वीं (+2 चरण) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण. पूर्वी रेलवे भर्ती 2021 आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष
अधिसूचना: 3 नवंबर 2021ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 12 नवंबर 2021ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 11 दिसंबर 2021अस्थायी परीक्षण तिथि जनवरी/फरवरी 2022 के महीने में होगीपरीक्षण की तिथि और भर्ती प्रक्रिया के अन्य चरणों की सूचना समय-समय पर वेबसाइट www. rrcer.com.- कोलकाता पर उपलब्ध करायी जाएगी.
पूर्वी रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा में ग्रुप सी के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 11 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 12 नवंबर 2021 से शुरू होगा.