RRB ALP, Technician CBT 2 Result 2019, RRB Group D Result: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से जल्‍द ही ग्रुप सी भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। indianexpress.com से बातचीत में एक अधिकारी ने कहा, “रेलवे मंत्रालय ने बोर्ड से साफ तौर पर कहा है कि ग्रुप सी, एएलपी टेक्‍नीशियन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्‍द से जल्‍द पूरी की जाए। ऐसे में बोर्ड साइकोलॉजी टेस्‍ट के लिए शॉर्टलिस्‍टेड मेरिट लिस्‍ट तो मार्च के तीसरे या अंतिम सप्‍ताह तक जारी करने की दिशा में प्रयासरत है।” साइकोलॉजी टेस्‍ट पास करने वालों को ही ग्रुप सी पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

अधिकारी ने कहा, “ग्रुप सी भर्ती प्रक्रिया का अंतिम रिजल्‍ट अप्रैल के दूसरे सप्‍ताह तक जारी हो सकता है। ग्रुप सी और डी, दोनों श्रेणियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया के सितंबर अंत तक समाप्‍त होने की उम्‍मीद है।” ALP और टेक्‍नीशियन पदों पर दूसरे चरण की परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी, 2019 को आयोजित कराई गई थी। आंसर की 18 फरवरी को जारी हुई और आपत्तियां जताने के लिए उम्‍मीदवारों को 20 फरवरी, 2019 तक का समय दिया गया था।

Live Blog

Highlights

    14:52 (IST)10 Mar 2019
    पास होने के लिए इतने अंक लाना जरूरी

    RRB ALP, Technician CBT 2 पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, OBC उम्मीदवारों को 30%, SC उम्मीदवारों को 30% और ST उम्मीदवारों को 25% मार्क्स हासिल करने होंगे। इस पासिंग परसेंटेज से दिव्यांग उम्मीदवारों को 2 फीसदी की रियायत मिलेगी।

    14:31 (IST)10 Mar 2019
    कैसे देख पाएंगे रिजल्‍ट

    RRB ALP टेक्नीशियन का रिजल्ट RRB की सभी क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर देख सकेंगे। होमपेज पर ही आपको CBT 2 रिजल्‍ट का लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक करेंगे तो एक PDF फाइल खुलेगी। इसमें आपको अपना रोल नंबर/नाम ढूंढना होगा।

    13:59 (IST)10 Mar 2019
    गलत जवाब पर कट जाएंगे एक-तिहाई अंक

    पहले 26,502 पदों के लिए ही रिक्तियां निकाली गई थी। बाद में इसमें 143 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 37,869 नई रिक्तियों को जोड़ा गया है। इसके बाद रिक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 64,371 हो गई है। आरआरबी एएलपी स्टेज 2 की परीक्षा में सभी प्रश्नों के अंक बराबर है। प्रश्न का गलत जवाब देने पर 1/3 निगेटिव अंक मिलेंगे।

    13:29 (IST)10 Mar 2019
    फिटनेस पर भी उतरना होगा खरा

    रेलवे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए फिटनेस के महत्वपूर्ण मानदंडों में विजुअल इक्विटी मानकों को परखा जाएगा। अभ्यर्थियों को कोहरे का परीक्षण, कलर विजन टेस्ट, दूरबीन विजन, विजन का एक क्षेत्र, नाइट विजन, मेसोपिक विजन आदि का टेस्ट पास करना जरूरी होगा। अभियार्थियों को करीब से पढ़ने और द्विपक्षीय परीक्षण बी 2 पास करना होगा।

    13:05 (IST)10 Mar 2019
    टेक्‍नीशियन पदों पर नहीं होगी तीसरी परीक्षा

    RRB ALP CBT 2 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। तीनों चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद उनकी ज्वाइनिंग होगी। टेक्‍नीशियन पदों पर बहाली के लिए सिर्फ दो परीक्षा ही होगी, सीबीटी 1 और सीबीटी 2। इन अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा में शामिल नहीं होना पड़ेगा।

    12:29 (IST)10 Mar 2019
    RRB ALP, Technician CBT 2 Result : इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे नतीजे

    RRB ALP CBT 2 की परीक्षा का रिजल्‍ट अभ्यर्थी RRB अहमदाबाद, RRB इलाहाबाद, RRB बेंगलुरु, RRB अजमेर, RRB भोपाल, RRB भुवनेश्वर, RRB बिलासपुर, RRB चंडीगढ़, RRB चेन्नई, RRB गोरखपुर, RRB गुवाहाटी, RRB कोलकाता, RRB पटना, RRB जम्मू, RRB मालदा, RRB मुंबई, RRB मुजफ्फरपुर, RRB रांची, RRB सिकंदराबाद, RRB तिरुवनंतपुरम, RRB सिलिगुड़ी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

    12:03 (IST)10 Mar 2019
    Group C परीक्षा के दूसरे चरण में पूछे गए इन विषयों से सवाल

    सीबीटी-2 में हर गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। पार्ट-ए और पार्ट-बी मिलाकर एग्जाम कुल 2:30 घंटे का पेपर हुआ था। पार्ट-ए में गणित, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, बेसिक साइंस, इंजीनियरिंग, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से संबंधित सवाल पूछे गए। वहीं, पार्ट-बी में 75 सवाल थे, जो ट्रेड से संबंधित रहे।

    11:38 (IST)10 Mar 2019
    ALP परीक्षा के जरिए होती है ट्रेन ड्राइवर्स की भर्ती

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) परीक्षा के जरिए असिस्‍टेंट लोको पायलट पर जो उम्‍मीदवार चुने जाते हैं, उन्‍हें ट्रेनिंग के दौरान वरिष्‍ठ लोको पायलट्स के साथ रखा जाता है। यहां वे सिग्‍नलिंग, ट्रेन ऑपरेशन से जुड़ी बारीकियां सीखते हैं। इसके बाद उन्‍हें रेलवे स्‍टेशनों पर तैनात किया जाता है। रेलवे को जब उचित लगता है, जब उन्‍हें ट्रेन चलाने की जिम्‍मेदारी सौंप दी जाती है।

    11:01 (IST)10 Mar 2019
    पहले चरण के CBT का जारी हुआ था रिवाइज्‍ड रिजल्‍ट

    RRB ने ग्रुप सी CBT 1 का रिजल्ट 2 नवंबर को जारी किया था। कुछ कैंडिडेट्स ने नतीजों पर आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके बाद RRB ने इसका रिव्यू किया, फिर रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया। दूसरे चरण की परीक्षा के लिए पहले चरण में कुल 5,88,605 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया। पहले चरण की परीक्षा 9 अगस्त से 4 सितंबर, 2018 तक आयोजित की गईं, जिसमें कुल 36,47,541 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

    10:30 (IST)10 Mar 2019
    RRB Group C Exam: यहां चेक करें लेटेस्‍ट अपडेट

    रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप सी के तहत कुल 64,371 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें असिस्‍टेंट लोको पायलट के 27,795 पद और टेक्‍नीशियन के 36,576 पदों पर भर्ती होनी है। RRB की मुख्‍य और ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर लेटेस्‍ट अपडेट चेक कर सकते हैं।

    10:02 (IST)10 Mar 2019
    अगर हो गई समस्‍या तो यहां करें संपर्क

    ग्रुप सी की परीक्षा देने वाले अभ्‍यर्थियों के मन में अगर कोई सवाल है या अपना कोई सुझाव वह रेलवे अधिकारियों को देना चाहते हैं तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

    09:34 (IST)10 Mar 2019
    दो एग्‍जाम हो गए, स्किल टेस्‍ट के बाद आएगी मेरिट लिस्‍ट

    रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) और टेक्‍नीशियन के कुल 64,371 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए थे। पहले और दूसरे चरण की परीक्षा के बाद, अब स्किल टेस्‍ट होगा जिसके बाद अंतिम मेरिट लिस्‍ट जारी होगी।

    09:04 (IST)10 Mar 2019
    रेलवे ने निकाली है नई भर्ती

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) 1 लाख 30 हजार पदों पर नियुक्तियां करेगा। इनमें से से 1 लाख पद लेवल-1 के हैं, जबकि 30,000 पद नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानी NTPC के हैं। RRB NTPC की परीक्षा उसी तरह से ली जाएगी, जिस तरह से ग्रुप डी की परीक्षा ली गई थी।

    08:45 (IST)10 Mar 2019
    एक करोड़ से ज्‍यादा ने किया था अप्‍लाई मगर सिर्फ 36.47 लाख ने ही दी परीक्षा

    पिछले साल ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। प्रथम चरण की परीक्षा में कुल 36,47,541 अभ्यर्थी उपस्थित थे, जो 9 अगस्त से 4 सितंबर, 2018 तक आयोजित की गई। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 21 जनवरी, 22 और 23, 2019 को हुई थी।