रेलवे में लगभग 1 लाख पदों पर भर्ती होनी है और इसके लिए अब तक 2 करोड़ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है। बता दें रेलवे ने लंबे समय के बाद इतने बड़े पैमाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। रेलवे मंत्रालय के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बची होने के कारण आवेदनों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। आपको बता दें रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी में 89000 भर्तियों का ऐलान किया था। इसके अलावा हाल ही में लखनऊ में रेलवे के एक कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में 9,500 पदों पर भर्तियों की घोषणा की थी।

अधिकारी ने बताया कि सहायक लोको पायलट और तकनीकी पदों के 26 हजार से ज्यादा रिक्त पदों के लिए अब तक 50 लाख से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन मिल चुके हैं। कुल 26,502 लोको पायलट और तकनीकी पदों पर भर्ती होनी है। वहीं ग्रुप डी में 62,907 पदों पर भर्तियां होंगी। परीक्षा और परिणाम घोषित होने के बाद पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उम्मीदवारों को उनके जवाबों की जांच के लिए एक विंडो दी जाएगी। परीक्षा के प्रश्न पत्र 15 विभिन्न भाषाओं में प्रदान किए जाएंगे ताकि देशभर के उम्मीदवारों को परीक्षा देने का सही मौका मिले। प्रश्न पत्र जिन भाषओं में प्रदान किए जाएंगे उनमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, असमिया, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, तमिल और तेलगू शामिल हैं। भर्ती परीक्षा की टेंटेटिव तारीक अप्रैल-मई 2018 है।

रेलवे में इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का परीक्षा शुल्क भरना होगा। परीक्षा में बैठने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की पूरी फीस यानी 250 रुपये रिफंड कर दी जाएगी। वहीं सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के 500 रुपये के शुल्क में से 400 रुपये वापस किए जाएंगे। शुल्क आपके बैंक खाते में रिफंड किया जाएगा। इसके लिए आपको अपनी बैंक डिटेल्स देनी होंगी। ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में बैंक खाता धारक का नाम, खाता नंबर और IFSC कोड आदि डिटेल्स सब्मिट करना न भूलें। ध्यान रहे सिर्फ उन अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क रिफंड होगा जो परीक्षा में बैठेंग।