राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AEN) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। परीक्षा के तहत बड़े पैमाने पर इन पदों के लिए भर्ती होनी है। कुल 916 असिस्टेंट इंजीनियर (AEN) पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी और 29 मई 2018 तक जारी रहेगी। आइए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान पे मैट्रिक लेवल (L – 14) के अनुसार होगा। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक का बी.ई. (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल) धारक होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है और सिर्फ 21 से 40 वर्ष की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं।

हालांकि अधिकतम आयु सीमा से राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को 5 वर्ष और महिला उम्मीदवारों 10 वर्ष की छूट मिलेगी। इसके अलावा सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को भी 5 साल की छूट दी जाएगी। चलिए अब जानते हैं आवेदन प्रक्रिया के बारे में।

ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले RPSC के वेबपोर्टल https://rpsc.rajasthan/gov.in/applyonline से SSO पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। अप्लाई करने के लिए आपको अपना OTR यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। OTR का इस्तेमाल आपको अपने आधार नंबर के साथ करना होगा। अभ्यर्थी के आधार का सत्यापन उसके आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोर्बाइल नंबर पर भेजे गए OTP से किया जाएगा। बता दें इस नई OTR सुविधा के जरिए आप आसानी से RPSC की वेबपोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए सामान्य और BC (क्रीमि लेयर) के उम्मीदवारों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं राज्य के BC और स्पेशन BC उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क और SC/ ST/PH को 150 रुपये का आवेदन शुल्क जमा भरना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।