राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वन विभाग हेतु सहायक वन संरक्षक एवं वन रेन्ज ऑफिसर ग्रेड-I पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल 2018 से शुरू होगी और 16 मई 2018 तक चलेगी। आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। सहायक वन संरक्षक के 99 पद और वन रेन्ज ऑफिसर के 70 पदों पर भर्ती होगी। कुल पदों की संख्या 169 हुई। पद स्थाई हैं और पदों की संख्या में कमी/वृद्धि की जा सकती है। आवेदन करने के लिए विभिन्न मापदंड निर्धारित किए गए हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में। आवेदन करने के लिए आयु सीमा निर्धारित है। 18 से 40 वर्ष की उम्र के लोग ही दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं अधिकतम आयु सीमा से राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को 5 वर्ष और महिला उम्मीदवारों 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके अलावा सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का निम्नलिखित विषयों में से किसी एक के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है- पशु स्वास्थ्य और पशु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर अनुप्रयोग / विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, बागवानी, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और जूलॉजी या कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री। इसके साथ ही उन्हें देवनागरी स्क्रिप्ट में लिखी हिंदी और राजस्थानी संस्कृति की जानकारी भी होनी चाहिए। वेतनमान की बात करें तो सहायक वन संरक्षक को Pay Matrix L- 14 और वन रेंज ऑफिसर ग्रेड I को Pay Matrix L- 11 के तहत वेतन मिलेगा। चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी और यह ऑफलाइन/ऑनलाइन दोनों माध्यमों के जरिए ली जाएगी।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए आपको वेबपोर्टल https://rpsc.rajasthan/gov.in/applyonline से SSO पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। अप्लाई करने के लिए आपको ओ.टी.आर. यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ओ.टी.आर. का उपयोग आपको अपने आधार नंबर के साथ करना होगा। अभ्यर्थी के आधार का सत्यापन उसके आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोर्बाइल नंबर पर भेजे गये OTP से किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की सेवा RPSC ने शुरू की है। इस सुविधा के जरिए आप आसानी से आवेदन कर सकेंगे। वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन प्रत्र में संशोधन आप 17 मई 2018 से 23 मई 2018 तक कर सकते हैं।