रोमन सैनी ने कड़ी मेहनत कर यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। यह दुनियाभर की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। खास बात यह है कि उसने यह परीक्षा 22 साल की उम्र में ही पास की थी। यह परीक्षा इतनी कठिन होती है कि क्वालिफाई करने में एक उम्मीदवार कई अटेम्प्ट्स करता है। लेकिन रोमन की कहानी स्पेशल है जिससे आप भी प्रेरित होंगे। रोमन सिर्फ 22 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक करने के लिए मशहूर नहीं हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में AIIMS का मेडिकल एंट्रेंस भी पास किया था। 18 वर्ष का होने से पहले ही वह एक प्रतिष्ठित मेडिकल पत्रिका में अपना रिसर्च पेपर भी पब्लिश करा चुके थे। एमबीबीएस पूरा करने के बाद उन्होंने NDDTC में काम करना शुरू किया लेकिन 6 महीने बाद ही नौकरी छोड़ दी। 2017 में सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर वह सबसे युवा आईएएस बनें लेकिन इससे भी उन्हें संतुष्टि नहीं मिली और उन्होंने अपना काम शुरू करने का फैसला लिया।
इस्तीफा देकर उन्होंने ‘Unacademy’ की शुरुआत की। यह एक वेबसाइट है जहां आईएएस बनने के इच्छुक फ्री में ऑनलाइन कोचिंग, वेब-सेमिनार्स और मोटिवेशनल स्पीचिस हासिल कर सकते हैं। सिविल सर्विसेज छोड़कर उन्होंने एक एजुकेशनल वेबसाइट शुरू की क्योंकि उन्हें अपना एक वेंचर शुरू करना था। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, TED टॉक में रोमन ने कुछ अहम बातें बताई थीं। उनके मुताबिक एक शख्स को जिंदगी में कामयाब होने के लिए इन अहम बातों को ध्यान में रखना जरूरी है जो इस प्रकार है:
रिस्क- एक इंसान को अपने कम्फर्टजोन से निकल कर रिस्क लेना चाहिए। अगर किसी में रिस्क लेने की हिम्मत नहीं है तो वह कभी कामयाब नहीं बन सकता।
लक- किसी शख्स की कामयाबी के पीछे लक का भी बड़ा महत्व होता है। हालांकि, सिर्फ किस्मत ही नहीं, आपकी मेहनत भी बहुत जरूरी होती है।
मुकाबला बनाम आत्मविश्वास- रोमन के मुताबिक कामयाब होने के लिए सिर्फ कॉन्फीडेंस नहीं बल्कि मुकाबला जरूरी है। कामयाब बनने के लिए कॉम्पीटिटिव स्पीरिट होना जरूरी है।
शिकायत- शिकायतें करना बंद करें। कोई काम करना चाहते हैं तो उसमें पूरे जी जान से जुट जाएं। तभी कामयाबी मिलती है। कभी किसी मूर्ख से बहस में न पड़ें क्योंकि वह आपको अपने लेवल पर ले आएगा।
फैसला- अपने जीवन से जुड़े फैसले आपको खुद ही लेने होंगे इसलिए डिसिजिव बनें और अपने फैसले खुद लें। दूसरों को इस काम में दखल देने से दूर रखें।