राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अभियान, जम्मू-कश्मीर ने शिक्षक पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती में 550 सब्जेक्ट स्पेसिफिक टीचर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है और इसमें उम्मीदवारों की नियुक्ति इस अभियान के तहत किया जाएगा। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी शिक्षकों की नियुक्ति हर विषय के अनुसार की जाएगी और उम्मीदवारों का चयन कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 10 अप्रेल तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती में कुल 550 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इनमें अंग्रेजी विषय के लिए 110 पद, गणित के लिए 110 पद, विज्ञान के लिए 110 पद, सोशल साइंस के लिए 110 पद, ऊर्दू और हिंदी के लिए 110 पद आरक्षित हैं। भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुऐशन की होनी आवश्यक है। उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के नंबर और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
वहीं चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 30283 रुपये पे स्केल दी जाएगी और इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को फीस का भुगतान करना होगा। सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
कैसे करें आवेदन- राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की भर्ती आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी RMSA की वेबसाइट http://www.rmsa.jk.gov.in पर लॉग-इन कर 10 अप्रैल, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।