रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कई पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं। इस भर्ती के माध्यम से ग्रेड बी अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और उनको अलग अलग विभागों में नियुक्ति किया जाएगा। आरबीआई की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 161 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। बी ग्रेड में भी अलग अलग पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और उनके काम के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है। वहीं आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे स्केल 35150 – 62400 रुपये होगी।

भर्ती में जनरल पदों के लिए 145 पद, डीईपीआर के लिए 12 पद, डीएसआईएम के लिए 4 पद आरक्षित है। जनरल पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन, 12वीं और 10वीं की होनी आवश्यक है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 फीसदी अंक के साथ पास होना आवश्यक है। वहीं डीईपीआर और डीएसआईएम के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। यह आयु 1 मई 2017 के आधार पर तय की जाएगी।

उम्मीदवारों का चयन फेज-1 और फेज-2 व इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। यह फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड आदि के माध्यम से जमा की जा सकती है। आप भी https://www.rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 मई है।