रेलवे ने एक बार फिर से 10वीं पास उम्मीदवरों के लिए जॉब्स का ऐलान किया है। RCF Kapurthala Act Apprentice पदों पर भर्ती करेगा। तो चलिए विस्तार से जानते हैं जरूरी डिटेल्स। Act Apprentice के कुल 223 पदों पर भर्ती होनी है। Act Apprentice की जिन विभिन्न शाखाओं में भर्ती होनी है उनमें Fitter, Welder (G&E), Machinist, Painter (G), Carpenter,
Mechanic (Motor Vehicle), Electrician, Electronic Mechanic और AC& Ref. Mechanic पद शामिल हैं। कुल 223 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास (न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ) और आईटीआई सर्टिफिकेट धारक होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी तय है। सिर्फ 15 से 24 साल की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। अन्य किसी भी श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना पड़ेगा। यह आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन पे कर सकते हैं। आवेदन करने की आखरी तारीख 23 मार्च 2019 है। वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 28 मार्च है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://www.rcf.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। जॉब लोकेशन कपूरथला(पंजाब) है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें वेबसाइट http://www.rcf.indianrailways.gov.in पर।