बैंक की नौकरी के इच्छुक लोगों को RBI सुनहरा अवसर दे रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में Grade B Officer के 166 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन RBI की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2018 है। चलिए विस्तार से जानते हैं भर्तियों के बारे में। RBI Grade B Officer 3 पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें Grade B Officer (DR) Genral (127 पद), Officer B Officer (DR) DEPR (22 पद) और Officer B Officer (DR) DSIM (17 पद) पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए आयु सीमा निर्धारित है और न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। वहीं M.Phil उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 32 और Ph.D उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 34 वर्ष है।
बात करें शैक्षणिक योग्यता की तो Grade B Officer (DR) Genral के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही 10वीं और 12वीं में भी 60 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। Officer B Officer (DR) DEPR के लिए इकोनॉमिक्स/इकोनोमेट्रिक्स/क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स/मैथमेटिक्स इकोनॉमिक्स/इंटिग्रेटेड कोर्स/फाइनेंस में न्यूनतम 55 फीसदी मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री धारक होना अनिवार्य है। वहीं Officer B Officer (DR) DSIM के लिए आईआईटी खड़गपुर/एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स एंड इंफोर्मेटिक्स आईआईटी बॉम्बे से स्टैटिस्टिक्स/मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स/मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स/इकोनोमेट्रकि्स/स्टैटिस्टिक्स एंड इंफोर्मेटिक्स में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री या मैथ्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं स्टैटिस्टिक्स में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए ऐप्लिकेशन फॉर्म की फीस 850 रुपये है वहीं एससी, एसटी और पीडब्लूडी कैटिगरी के लिए 100 रुपये की छूट है। भर्ती परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में आयोजित होंगी। आवेदन करने, फीस जमा कराने, एडमिशन लेटर डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आने पर cgrs.ibps.in पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए rbi.org.in पर विजिट करें।