RPSC RAS/RTS Mains Exam Admit Card 2018: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आधिकारिक वेबसाइट – rpsc.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in पर RAS / RTS मुख्य संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सरकारी कार्यालयों के विभिन्न विभागों में 980 पदों पर भर्ती के लिए राज्य भर में 18 जुलाई को संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। वे सभी उम्‍मीदवार जिन्‍होनें इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और अपना परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

RPSC RAS / RTS 2018 मेन्स एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें:
स्‍टेप 1: बताई गई आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
स्‍टेप 2: होमपेज पर, बाईं ओर RAS / RTS मुख्य परीक्षा के लिए एक डाउनलोड लिंक उपलब्ध है। इस लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब डाउलनोड लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
स्‍टेप 4: लिंक एक नई वेबसाइट पर उम्मीदवार को रीडायरेक्‍ट करेगा, जहां एडमिट कार्ड के लिए लिंक पेज के दांई ओर दिया गया होगा।
स्‍टेप 6: उम्मीदवार अपनी डीटेल्‍स दर्ज करें और ‘Get Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 7: एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, इसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) के दो चरणों को पूरा करना होगा, जिसके बाद उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उम्‍मीदवार परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी अपने एडमिट कार्ड पर ही चेक कर लें। बगैर वैध एडमिट कार्ड किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।