राजस्थान पोस्टल सर्किल ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के 57 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। अगर आप भी इन पदों के लिए इच्छुक हैं तो 14 दिसंबर 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इन सभी पदों के लिए भर्ती राजस्थान राज्य के लिए की जायेगी।मैट्रिकुलेशन पास युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इन पदों पर कैसे आवेदन करना है,कौन सी योग्यताएं चाहिये इन सब की जानकारी देते हैं।
मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएंः इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिकुलेशन अन्यथा आईटीआई( ITI) पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमाः मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिये। आयु की गणना 14.12.2017 से की जायेगी।
राजस्थान पोस्टल सर्किल में मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद के लिए चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन एप्टीटयूड टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन करने का तरीकाः इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान पोस्टल सर्किल की वेबसाइट http://www.doprajrecruitment.in पर 15.11.2017 से 14.12.2017 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः सभी सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क और 400 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में ई-पेमेंट से पोस्ट ऑफिस में देने होंगे । शुल्क देने की आखिरी तारीख 16.12.2017 है।अनुसूचित जाति/जनजाति,शारिरिक विकलांग और सभी महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
ज्यादा जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें-
https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Recruitment/Notification%20%20Direct%20Recruitment%20of%20MTS.pdf
https://www.doprajrecruitment.in/