राजस्थान में कई लोग पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहा है। अब राजस्थान पुलिस ने ऐसे ही उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसमें कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। राजस्थान पुलिस की ओर से निकाली गई इस भर्ती में 233 पद हैं और इन पदों में टेलीकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर, सब इस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद शामिल है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बीएससी किया होना जरुरी है। अगर आप भी पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं और आपने बीएससी कर रखी है तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
नए रंग, नए डिज़ाइन के साथ फिर से आएंगे 1000 रुपए के नोट, वित्त मामलों के सचिव का बयान
पद का नाम- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)
पदों की संख्या- 146 पद
पे स्केल- 9300 रुपये से 34800 रुपये
ग्रेड पे- 3600 रुपये
पद का नाम- सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)
पदों की संख्या- 33 पद
पे स्केल- 9300 रुपये से 34800 रुपये
ग्रेड पे- 4200 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में अलग अलग पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इस सब के लिए योग्यता भी अलग अलग तय की गई है। हालांकि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के लिए बीएससी किया होना जरुरी है। साथ ही योग्यता से जुड़ी कई अन्य जानकारी लेने के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
आयु सीमा- इस भर्ती में इस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने के लिए 20 से 35 साल तक के उम्मीदवार और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए 20 से 25 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
जॉब लोकेशन- इस भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को राजस्थान में नौकरी पर रखा जाएगा।
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर नियुक्त किया जाएगा।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और राजस्थान के एससी,एसटी उम्मीदवारों को 750 रुपये फीस दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन- अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप राजस्थान पुलिस की वेबसाइट http://www.exampolice.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 21 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 21 दिसंबर 2016
आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख-21 नवंबर 2016