राजस्थान पुलिस में मेवाड़ भील कोर वांसवाड़ा नई बटालियन की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 27 अगस्त 2018 को हुई थी। इस परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द जारी की जाएगी। राजस्थान पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी सूचना दी है। वेबसाइट http://www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के मुताबिक उत्तर कुंजी जल्द जारी की जाएगी। वेबसाइट पर “Objection Link” ऐक्टिवेट किया जाएगा जिस पर वे प्रश्न के उत्तर देख सकेंगे। उम्मीदवार को अगर किसी उत्तर पर आपत्ति है तो “Objection Link” पर संबंधित दस्तावेज के साथ आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। उम्मीदवार के स्वयं के प्रश्न पत्र के संबंध में दी गई आपत्ति ही स्वीकार की जाएगी। आपत्ति सिर्फ ऑनलाइन की दर्ज कराई जा सकती है और किसी अन्य माध्यम से आपत्ति नहीं ली जाएगी।
राजस्थान पुलिस ने मेवाड़ भील कोर वांसवाड़ा नई बटालियन में कॉन्स्टेबल के 623 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। भर्ती अधिसूचना जुलाई 2018 में जारी की गई थी। आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई से 10 अगस्त 2018 तक चली थी। परीक्षा के एडमिट कार्ड 22 अगस्त को जारी किए गए थे। उत्तर कुंजी जल्द जारी की जाएगी जिसके बाद नतीजों की घोषणा होगी। बता दें राजस्थान पुलिस पहले ही पुलिस विभाग में 13,142 कॉन्स्टेबल पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के नतीजे 20 अगस्त को जारी कर चुकी है। परीक्षा क्वॉलिफाई कर चुके उम्मीदवार अब फिजिकल टेस्ट दे रहे हैं। राजस्थान पुलिस ने फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। अधिक जानकारी आप राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।