Rajasthan Cooperative Bank Admit Card 2019: कोऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड, जयपुर में राजस्‍थान स‍हकारी बैंक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। वे सभी उम्‍मीदवार जिन्‍होनें इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने लॉगिन डीटेल्‍स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किए गए हैं तथा 19 दिसंबर तक उपलब्‍ध रहेंगे।

राजस्‍थान जिला सहकारी बैंक तथा अन्‍य जिला सहकारी बैंकों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित की जाएगी तथा इसके माध्‍यम से बैंक में सीनियर मैनेजर, मैनेजर, कम्‍प्‍यूटर प्रोग्रामर, स्‍टेनो तथा अन्‍य ढेरों पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

परीक्षा में सफल होने वाले उम्‍मीदवारों को मेरिट तथा उनके द्वारा चुने गए बैंक प्रिफरेंस के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा। याद रहे कि उम्‍मीदवारों को केवल उन्‍हीं बैंकों में नौकरी पाने के लिए पात्र माना जाएगा जिनमें भर्ती के लिए उन्‍होंने अपना प्रिफरेंस चुना होगा। एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Rajasthan Cooperative Bank Admit Card 2019: एडमिट कार्ड डाउलनोड करने के स्‍टेप्‍स
– सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन पेज पर जाएं।
– अब हिंदी अथवा अंग्रेजी में से एक का चयन करें जिस भाषा में आप एडमिट कार्ड चाहते हैं।
– अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर/रोल नंबर तथा पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ भरें।
– अंत में कैप्‍चा कोड भरें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
– एडमिट कार्ड पर अपनी डीटेल्‍स चेक करें और एक प्रिंट आउट ले लें।