Railway RRC CR Recruitment 2020 for 2562 Apprentice Posts: अगर आप रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं और काफी समय से तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए रेलवे की जॉब पाने का अच्छा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Railway Recruitment Cell, RRC) ने मध्य रेलवे (Central Railway, CR) मुंबई के विभिन्न विभागों में अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 2562 रिक्तियां हैं, जिन्हें भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया 23 दिसंबर 2019 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2020, शाम 5 बजे तक है।

जानें योग्यता और आयु सीमा की शर्तें: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से  न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास उम्मीगदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही  संबंधित विषय में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है। वहीं 15 से 24 वर्ष के बीच के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। अपरेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

मुंबई क्लस्टर के वैगन एंड कैरिज (कोचिंग) वाडी बंडर में 258 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें फिटर: 182 पद, वेल्डर: 6 पद, कारपेंटर: 28 पद, पेंटर: 24 पद और ट्रेलर: 18 पद शामिल हैं। इसी तरह-

कल्याण डीजल शेड – 53 पद
इलेक्ट्रीशियन – 11 पद
मशीनिस्ट – 1 पद
वेल्डर – 1 पोस्ट
प्रोग्रामिंग और सिस्टम प्रशासक सहायक – 4 पद
मैकेनिक डीजल – 33 पद
प्रयोगशाला सहायक (सीपी) – 3 पद

कुर्ला डीजल शेड – 60 पद
इलेक्ट्रीशियन – 24 पद
मैकेनिक डीजल – 36 पद

Sr.Dee (Trs) कल्याण – 179 पद
फिटर – 62 पद
टर्नर – 10 पद
वेल्डर – 10 पद
इलेक्ट्रीशियन – 62 पद
मशीनिस्ट – 5 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 5 पद
प्रयोगशाला सहायक (सीपी) – 5 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 20 पद

Sr.Dee (Trs) कुर्ला – 192 पद
परेल वर्कशॉप -418 पद
माटुंगा कार्यशाला – 547 पद
एस एंड टी वर्कशॉप, बाइकुला -60 पोस्ट

भुसावल क्लस्टर
कैरिज एंड वैगन डिपो – 122 पोस्ट
इलेक्ट्रिक लोको शेड – 80 पद
इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप – 118 पोस्ट
मनमाड वर्कशॉप – 51 पद
टीएमडब्ल्यू नासिक रोड – 50 पद

पुणे क्लस्टर
कैरिज और वैगन डिपो – 31 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड – 121 पोस्ट

नागपुर क्लस्टर
इलेक्ट्रिक लोको शेड, अजनी – 48 पद
कैरिज और वैगन डिपो – 80 पोस्ट

सोलापुर क्लस्टर
कैरिज और वैगन डिपो – 73 पोस्ट
कुर्दुवाड़ी कार्यशाला – 21 पद