भारतीय रेलवे में नई भर्तियां होने जा रही है। अगर आप भी नौकरी के इच्छुक हैं तो आपके लिए यह बढ़िया मौका है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर, 2017 है। सेंट्रल रेलवे गुड्स गार्ड, लेवल-5 के 125 पदों पर नियुक्ति करने जा रही है। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 29,200-92,300 रुपये का पे स्केल और 2800 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा। भर्तियां जनरल डिपार्टमेंटल कम्पीटिटिव एग्जामिनेशन के तहत होगी। तो चलिए विस्तार से जानते हैं पूरी आवेदन प्रक्रिया और अन्य जरूरी बातें।
शैक्षणिक योग्यता- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं जिन उम्मीदवारों के रिजल्ट्स की घोषणा शेष है, वे आवेदन नहीं कर सकते।
आयु सीमा- अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल, ओबीसी के लिए 45 और एससी/एसटी के लिए 47 साल निर्धारित की गई है। साथ ही जन्मतिथि को लेकर भी नियम तय किए गए है। जिन अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का जन्म 01/12/1975, OBC श्रेणी के उम्मीदवारों का 01/12/1972 और एससी/एसटी उम्मीदवारों का जन्म 01/12/1970 तारीख या फिर इसके बाद हुआ है, सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क- आवेदन करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं भरनी होगी।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के तहत होगा। आवेदन करने के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrccr.com पर लॉगइन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन आप 30 दिसंबर, 2017 शाम 6 बजे तक ही कर सकते हैं। वहीं ज्यादा जानकारी आप इस अधिसूचना- https://www.rrccr.com/Upload/GDCE_JR_17_18.pdf से हासिल कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
Step 1: वेबसाइट http://www.rrccr.com पर जाएं
Step 2: होम पेज पर ‘Goods Guard under GDCE quota’ पर अप्लाई करने से पहले संबंधित दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें
Step 3: अब ‘अप्लाई ऑनलाइन फॉर गुड्स गार्ड’ के लिंक पर क्लिक करें
Step 4: अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालें, अगर नए यूजर हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करें
Step 5: आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें