Railway Recruitment 2022: रेलवे में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कई पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या 21 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसईसीआर की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 मार्च, 2022 है। जो कैंडीडेट लेवल 2/3 के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उनका मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उनके पास स्पोर्ट्स से जुड़ी उपलब्धि भी होनी चाहिए।
लेवल 4 और लेवल 5 के पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। इसके अलावा कैंडीडेट के पास स्पोर्ट्स अचीवमेंट भी होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल है। आयुसीमा में किसी कैंडीडेट को छूट नहीं मिलेगी।
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए देना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के अन्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए देना होगा। उम्मीदवार एसईसीआर की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।