Railway Recruitment 2021: रेलवे में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। दक्षिण मध्य रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2022 है।
रिक्त पदों की संख्या 21 है और जो उम्मीदवार इन पदों पर चयनित होंगे, उन्हें 7th CPC के अनुसार वेतनमान मिलेगा। यानी चयनित उम्मीदवार को 20200 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं पास होना जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क के रूप में कैंडीडेट को 500 रुपए देना होगा। वहीं एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है।
उम्र सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। किसी वर्ग को आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से होगी।
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।