RRB Group D Recruitment 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप D समेत विभिन्न श्रेणियों के लिए बम्पर भर्ती करने जा रहा है। नियुक्तियां 62907 पदों पर होनी है। 4 साल बाद RRB इतने बड़े पैमाने पर भर्ती करेगा। आवेदन करने और एप्लिकेशन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2018 है। वहीं पोस्ट ऑफिस चालान के जरिए एप्लिकेशन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2018 है। बता दें आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2018 से शुरू हुई थी। चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप आवेदन की प्रक्रिया। आवेदन करने से पहले अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी तैयार रखें। स्कैन्ड डॉक्यूमेंट्स JPEG फॉर्मैट में होने चाहिए।
आपको अपनी कलर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी अपलोड करनी होगी। अपलोड किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स के फाइल साइज का ध्यान रखें ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो। JPEG फोटो का साइज 20 से 50KB के बीच होना चाहिए। वहीं डॉक्यूमेंट्स/सर्टिफिकेट्स की स्कैन्ड कॉपी का साइज 50 से 100KB के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
Step 1: आवेदन करने के लिए आपको RRB की विभिन्न वेबसाइट्स जैसे http://www.rrbahmedabad.gov.in, http://www.rrbajmer.gov.in, http://www.rrbald.nic.in (किसी एक पर) पर जाएं।
Step 2: सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें।
Step 3: अगर रजिस्टर्ड यूजर हैं तो लॉगइन करें
Step 4: रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन के जरिए अपना लॉगइन हासिल करें
Step 5: लॉगइन करने के बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस फॉलो करें
बता दें इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 18000 रुपये होगा। आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 31 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं विभिन्न आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से छूट मिलेगी। SC/ST को 5 वर्ष; OBC नॉन-क्रीमी को 3 वर्ष; और PWD UR को 10 वर्ष; PWD OBC-नॉन-क्रीमी को 13 और PWD SC/ST को 15 वर्ष की छूट मिलेगी। उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे नियमित रूप से RRBs की विभिन्न वेबसाइट चेक करते रहें ताकि उन्हें लेटेस्ट अपडेट्स मिल सके।