अगर आपका पुलिस में काम करने का सपना है तो यह सपना अब पूरा हो सकता है। पंजाब पुलिस ने 73 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। पंजाब पुलिस ने पंजाब पुलिस अकेडमी फिल्लौर और पुलिस रिक्रूट्स ट्रेनिंग सेंटर के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन के समय एजुकेशन मेरिट को भी ध्यान रखा जाएगा। अगर आप भी इन पदों के लिए योग्य हैं और आप यहां काम करने के इच्छुक है तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- कांस्टेबल (पुरुष/महिला)
पदों की संख्या- 73 पद
पे स्केल- 10300 रुपये से 34800 रुपये
ग्रेड पे- 3200 रुपये

योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया होना जरुरी है।

आयु सीमा- पंजाब पुलिस भर्ती में 18 से 28 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। साथ ही आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में भी छूट दी गई है। इसमें एससी, एसटी, बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और पूर्व कर्मचारियों को 3 साल की छूट दी गई है।

जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को पंजाब में ही रहना होगा।

चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन एजुकेशन मेरिट को ध्यान में रखकर किया जाएगा। साथ ही पूरी चयन प्रक्रिया की जानकारी पंजाब पुलिस की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है।

आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। आवेदन के लिए 400 रुपये फीस जमा करानी होगी, लेकिन एससी, एसटी, बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस ही देनी होगी। आवेदक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और चालान के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं। वहीं पूर्व कर्मचारी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

READ ALSO: 10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का मौका, बिना परीक्षा के होगी सीधी भर्ती

कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में इच्छुक और इसके लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.punjabpolicerecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तय तारीख से पहले ही करना होगा और आवेदन की डाउनलोड कॉपी या लिखित आवेदन को वैध नहीं माना जाएगा।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 23 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 12 नवंबर 2016
बैंक में फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 16 नवंबर 2016

सरकारी नौकरी से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देखें: जनसत्ता स्पीड न्यूज