बेरोजगार युवाओं के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में काम करने का अच्छा मौका है। हाईकोर्ट ने नौकरी खोल रहे युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसमें 327 क्लर्क पदों के लिए आवेदन मांगे है। यह भर्ती ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है और आरक्षण के आधार पर उम्मीदवारों की आयु सीमा और आवेदन फीस तय की गई है। भर्ती में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- क्लर्क
पदों की संख्या- 327 पद
योग्यता- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए या बीएससी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। या उम्मीदवार को इसके समकक्ष पढ़ाई की होनी चाहिए।
आयु सीमा- भर्ती में 18 से 42 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं कुछ जाति वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण के आधार पर छूट दी गई है, जिसके अनुसार हरियाणा के एससी, एसटी वर्ग के 47 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को हरियाणा में ही काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कम्प्यूटर टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए हरियाणा के जनरल आवेदक को 1000 रुपये, हरियाणा के रहने वाले एससी, एसटी, बीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 250 रुपये, दूसरे राज्यों के जनरल वर्ग के आवेदकों को 500 रुपये और हरियाणा की आरक्षित वर्ग के महिलाओं को 125 रुपये फीस जमा करनी होगी। फीस का भुगतान चालान के माध्यम से किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई- भर्ती में आवेदन करने के लिए https://www.sssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 26 दिसंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 23 जनवरी 2017