पुलिस की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है। पुडुचेरी पुलिस ने सिपाही पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर 2018 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में सब कुछ। पुडुचेरी पुलिस Constable के कुल 390 पदों पर भर्ती करेगी। चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये का वेतन प्रतिमाह मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 18 से 22 वर्ष की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। चलिए अब जानते हैं फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिशेंसी टेस्ट के बारे में।
PST/PET- PST इसे क्वॉलिफाई करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों का न्यूनतम कद 165 cm और महिला उम्मीदवारों का 154 cm होना अनिवार्य है। वजन की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों का न्यूनतम Body Mass Index(BMI), 18.50 से 29.9 Kg./M2 होना चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन 45 kgs होना चाहिए। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों के सीने का माप लिया जाएगा। सीना बिना फुलाए 81cms और फुलाने के बाद 86cms होना चाहिए। सीने का माप सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए होगा। अब जानते हैं PET के बारे में। PET में 4 स्टेज होंगी। पहले होगी दौड़। पुरुष उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ 2 मिनट 50 सेकेंड में और महिला उम्मीदवारों को 200 मीटर की दौड़ 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
दूसरी स्टेज में लॉन्ग जम्प होगी। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 3.80 मीटर और महिला उम्मीदवारों को 2.75 मीटर की लॉन्ग जम्प लगानी होगी। स्टेज 3 में हाई जम्प होगी। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए पुरुषों को 1.20 मीटर और महिलाओं को 0.9 मीटर की हाई जम्प लगानी होगी। आखिरी यानी चौथी स्टेज में 100 मीटर की दौड़ होगी जो उन्हें 15.00 सेकेंड में पूरी करनी होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://police.puducherry.gov.in/ पर विजिट करना होगा।