पंजाब अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड (पीएसएसएसबी) ने 2200 पदों के लिए ऑनलाइन अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.punjabsssb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने क्लर्क / क्लर्क सह डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क सह डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो टाइपिस्ट और जूनियर स्केल स्टेनो पद के लिए आवेदन मांगे है। 2200 पदों में क्लर्क / क्लर्क सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1759 पद, क्लर्क सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के 6 पद, स्टेनो टाइपिस्ट के 421 पद, जूनियर स्केल स्टेनो के 14 पद शामिल है। इन पदों के लिए 18 साल से 37 साल तक के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क- आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन फीस भी देनी होगी। जनरल उम्मीदवारों को यह फीस 600 रुपये और ओबीसी उम्मीदवार को 300 रुपये, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार को 150 और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे। इस फीस का भुगतान चालान के माध्यम से आवेदन जमा करने के 24 घंटे के बाद इंडिया (एसबीआई) के स्टेट बैंक की किसी भी शाखा से जमा करना होगा।
महत्वपूर्ण तारीख- ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रेशन 07 सितंबर 2016 से शुरु हो गया है और इसकी आखिरी तारीख 27 सितंबर 2016 है।
कैसे करें आवेदन- सबसे पहले पीएसएसएसबी की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें। फिर वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़कर पूर्ण जानकारी के साथ ऑनलाइन फार्म भरें। सभी योग्यता प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। साथ ही आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पासपोर्ट साइज कलर फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करा के रख लें। ऑनलाइन आवेदन फार्म के प्रिंट आउट की एक फोटो कॉपी अपने पास रख लें।
READ ALSO: पंजाब पुलिस ने मांगे 725 इंटेलिजेंस असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन, जानें क्या है योग्यता