नए साल का आगाज होने वाला है और बाजार एक्सपर्ट भी बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव पर नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले से कई क्षेत्रों पर गहरा असर पड़ा है और कई क्षेत्रों में अभी भी नौकरी के आसार बने हुए हैं। आइए जानते हैं अगले साल किन क्षेत्र में नौकरियों की भरमार होगी और किन क्षेत्रों में अगले साल मंदी देखी जा सकती है।
ई-कॉमर्स- अगले साल ई-कॉमर्स क्षेत्र में नौकरियां देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार अभी फिलहाल थोड़ी सुस्ती है, लेकिन अगले साल कई कंपनियों में भर्ती निकल सकती है। हालांकि प्रोडक्ट, टेक्नोलॉजी, फ्रंटलाइन और एनालिटिक्स के रोल से जुड़ी जॉब्स निकलती रहेंगी। वहीं अभी नोटबंदी के चलते बाजार थोड़ा नीचे था।
ऑटोमोबाइल्स- नोटबंदी ने मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बुरी तरह प्रभावित किया है। वहीं लोगों का कहना है कि ऑटो इंडस्ट्री को थोड़ा ज्यादा असर पड़ा है। ग्रामीण इलाकों में भारी मशीनरी की ब्रिक्री में गिरावट आई है। बैंकिग सिस्टम में और अधिक कैश आने से हालात सुधरेंगे। यहां वृद्धि और नियुक्तियों की गति धीमी रह सकती है। मैन्यूफैक्चरिंग व ऑटो कंपनियां नोटबंदी के बाद सतर्क होकर कदम बढ़ाएंगी।
आईटी- अगर आईटी कंपनियों की बात करें तो इनमें थोड़े दिनों बाद तेजी देखने को मिल सकती है। आईटी कंपनियां डाटा साइंसेज, एल्गोरिथम डिजाइन और क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़े ऑपरेशंस का विस्तार कर सकती है। द टीमलीज इंप्लॉएमेंट आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2016 से मार्च 2017 के बीच छह महीनों के दौरान थोड़ी वृद्धि देखने को मिलेगी। हालांकि नौकरी में इतने अच्छे चांस नजर नहीं आ रहे हैं और कुछ लोगों की नौकरी जा भी सकती है।
टेलीकॉम- एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस सेक्टर में 4G और फाइबराइजेशन के जरिए नेटवर्क के विस्तार में कई अवसर पैदा होंगे। डिजिटल टेक्नोलॉजी और मोबाइल एप्प डेवलपमेंट के क्षेत्र और मजबूत होंगे. यहां तेजी के साथ भर्तियां निकल सकती हैं. डिजिटल इंडिया कैंपेन कई अवसर खोल सकता है।