ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने 736 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इन पदों में होर्टिकल्चर एक्सटेंशन वर्कर और विलेज एग्रीकल्चर वर्कर के पद शामिल है। इस भर्ती में विज्ञान विषय से 12वीं पास कर चुके और कृषि संबंधी कोई दो कोर्स कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवदेन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- हॉर्टिकल्चर एक्सटेंशन वर्कर
पदों की संख्या- 191 पद
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2000 रुपये

पद का नाम- विलेज एग्रीकल्चर वर्कर
पदों की संख्या- 545 पद
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2000 रुपये

योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदक विज्ञान विषय से पास होना जरुरी है और उन्होंने कृषि से संबंधी दो कोर्स किए होने जरुरी है। इन कोर्स में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से क्रोप प्रोडक्शन, हॉर्टिकल्चर, पीडीएफएम होना जरुरी है।

आयु सीमा- इस भर्ती में 21 साल से 32 साल तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2016 के आधार पर तय की जाएगी।

जॉब लोकेशन- इस भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को ओडिशा में ही काम करना होगा और सभी उम्मीदवारों नियुक्ति ओडिशा में ही की जाएगी।

चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में इंटरव्यू के स्थान पर प्रेक्टिकल स्किल टेस्ट लिया जाता है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और प्रेक्टिकल स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाता है।

आवेदन प्रक्रिया- भर्ती में आवदेन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी करना होगा और फीस के रुप में 100 रुपये देने होंगे। वहीं भर्ती में आरक्षण के आधार पर एससी,एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस जमा नहीं करनी होगी। जिन उम्मीदवारों को फीस जमा करनी है, वो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से पैसे जमा कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई- अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आयोग की वेबसाइट http://www.osssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 30 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 7 जनवरी 2017
परीक्षा फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 31 दिसंबर 2016