अगर आप 10वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ऑर्डेनेंस फैक्ट्री मेडक ने 370 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें फिटर, वेल्डर और अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। भर्ती में सभी अलग-अलग पदों के लिए पद आरक्षित है और उनके अनुसार ही उम्मीदवीरों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में आरक्षण के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। अगर आप भी इन पदों पर काम करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य भी हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद विवरण- भर्ती में फिटर, वेल्डर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें फिटर के लिए 80 पद, वेल्डर के लिए 65 पद आरक्षित हैं। इन दोनों पदों पर आरक्षित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 18000 रुपये प्रति महीने होगी।
योग्यता– अप्लाई करने के लिए आवेदकों को 12वीं पास होना आवश्यक है और एनएसी से ट्रेनिंग भी की होनी चाहिए।
आयु सीमा- इस भर्ती में 18 से 32 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 10 मार्च 2017 के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट दी गई है, जिसके अनुसार एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 3 साल बाद तक आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन- चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को तेलंगाना के मेडक में काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों को चयन मेरिट लिस्ट, लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ट्रेड या स्किल टेस्ट में प्रेक्टिकल टेस्ट लिया जाएगा।
आवेदन फीस- जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 50 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी,एसटी उम्मीदवार और पूर्व कर्मचारियों को फीस नहीं देनी होगी। इस फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और एसबीआई पे कैश के माध्यम से कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन- आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें और उसके बाद आवेदन की हार्ड कॉपी को हैदराबाद ऑफिस में भेजें।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 मार्च 2017