ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर लेकर आया है। ओपीएससी ने 808 मेडिकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन ओडिशा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के ग्रुप-ए (जूनियर ब्रांच) में असिस्टेंट सर्जन के लिए मांगे गए हैं। अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन)
पदों की संख्या- 808 पद
पे स्केल- 15600 रुपये से 39100 रुपये
ग्रेड पे- 5400 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से मान्यया प्राप्त मेडिकल कॉलेज या मेडिकल संस्थान से एमबीबीएस किया होना जरुरी है।
आयु सीमा- इस भर्ती में 21 साल से 32 साल तक के उम्मीदवार को छूट दी गई है और नियमानुसार आरक्षण के अनुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन अलग तरीक से किया जाएगा, इसमें अन्य भर्तियों की तरह लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाएगा, बल्कि कैरियर मार्किंग के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों से फीस नहीं ली जाएगी और वो बिना फीस के आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 2 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 नवंबर 2016
ऑवेदन फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख- 22 नवंबर 2016