कॉलेज स्टूडेंट्स के सामने पैसे की कमी से जूझने की परेशानी हमेशा बनी रहती है। पॉकेट मनी में पूरा खर्च निकाल पाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं लगता। अगर आप भी एक कॉलेज स्टूडेंटतो इस परेशानी से आपको रोज ही जूझना पड़ता होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप आसानी से इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको यही बताएंगे कि कैसे आप अपनी पॉकेट मनी में इजाफा कर सकते हैं। वहीं अगर आप आर्ट स्टूडेंट हैं या क्रिएटिव आर्ट/क्राफ्ट में इंट्रेस्ट रखते हैं तो पैसा कमाने के ये तरीके आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं। तो चलिए जानते स्टूडेंट्स के लिए कमाई करने के बेहतर तरीकों के बारे में।
स्ट्रीट आर्ट- इसका मतलब आप ये मत समझिएगा कि आपको गलियों में पेंटिंग करनी है। जी नहीं। स्ट्रीट आर्ट का मतलब है कि आप अपने बनाए सामान का स्टॉल लगाएं। ये आप अपने घर के बाहर या फिर कॉलेज में लगा सकते हैं। बतौर आर्टिस्ट आपने जो हैंडीक्राफ्ट्स तैयार किए हैं आप उन्हें बेच सकते हैं और अपनी पॉकेट मनी में इजाफा कर सकते हैं। वहीं सामान बेचने के लिए बेहतर आपको जगह और वक्त का भी सही चुनाव करना होगा। उदाहरण के लिए वीकएंड की छुट्टी पर टूरिस्ट स्पॉट्स के पास स्टॉल लगाना या फिर त्योहार के मौके पर मेहंदी का स्टॉल लगाकर भी आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं।
इंटरनेट- ऐसी कई वेबसाइट्स हैं जो आपकी कलाकारी के लिए आपको पैसे देंगी। आप अपना टाईम स्केचिंग, पेंटिंग या ड्रॉ करते हुए बिताते हैं तो उससे आप पैसे भी बना सकते हैं। अपने काम की ऑनलाइन नुमाइश करें। कई वेबसाइट इसके लिए पे भी करती हैं। वहीं आप अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू कर सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर प्रदर्शनी के अलावा लोगों को ट्यूशन्स या टिप्स देकर आप अच्छे व्यूज बटोर सकते हैं। जैसे-जैसे आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे वैसे-वैसे आपका पैसा भी बढ़ेगा।
प्रतियोगिताएं- तमाम प्रतियोगिताओं में आपको न सिर्फ अपना टैलेंट दिखाने का बल्कि पैसा कमाने का मौका भी मिलता है। इस लिए क्रिएटिव प्रतियोगिताओं में नियमित रूप से हिस्सा लेते रहें। पैसे के अलावा ये आपकी स्किल्स को भी निखारने में मदद करेंगी और क्या पता आप रातो-रात सेलेब भी बन जाएं!
स्केचिंग- कई बार टूरिस्ट स्पॉट पर आपने किसी आर्टिस्ट को लोगों का स्केच बनाते हुए देखा होगा। तो अगर आपमें भी यह हुनर है तो उसका लाभ लें। ये भी पैसा कमाने की एकम बेहतरीन स्ट्रीट आर्ट फॉर्म है। छुट्टी के दिन टूरिस्ट स्पॉट्स पर स्केचिंग कर अपना समय बिताकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। लोगों के स्केच बनाने के लिए आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
असिस्टेंट/इंटर्न- पढ़ाई के दौरान आप असिस्टेंट या इंटर्न बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। वहीं न सिर्फ कमाई बल्कि आपको एक्सपर्ट्स के साथ काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। इसके लिए आप अखबारों के ऐड्स या इंटरनेट सर्फिंग से जानकारी हासिल कर सकते हैं। कई लोग असिस्टेंट या इंटर्न हायर करने के लिए ऐड्स देते हैं।