ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लाया है। ओएनजीसी ने ट्रेड ट्रेनी पद के लिए आवेदन मांगे हैं और इस भर्ती के माध्यम से 114 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ट्रेनी पदों के लिए मांगे गए आवेदन में उम्मीदवारों से ज्यादा क्वालिफिकेशन भी नहीं मांगी गई है और इसके लिए 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं भर्ती में इन 114 पदों में अलग-अलग ट्रे़ड के अनुसार भी पद आरक्षित किए गए हैं। भर्ती में इस पद के लिए इच्छुक और इस पद के लिए एलिजिबल उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद विवरण- भर्ती में 114 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इसमें लेबोरेट्री असिस्टेंट के लिए 6 पद, वेल्डर के लिए 8 पद, मशीनिस्ट के लिए 11 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 17 पद, फिटर के लिए 24 पद और मैकेनिक डीजल के लिए 36 पद आरक्षित किए गए हैं। वहीं भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को गुजरात के मेहसाणा में काम करना होगा।

आयु सीमा- इस भर्ती में 21 साल तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। यह उम्र 6 मार्च 2017 के आधार पर तय की जाएगी।

योग्यता- इस भर्ती में 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार और आईटीआई कर चुके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया- इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन बेसिक शिक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस- उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए फीस का भुगतान नहीं करना होगा।

कैसे करें अप्लाई- इसमें अप्लाई करने के लिए आवेदक को आवेदन फॉर्म भरकर, अपने प्रमाण पत्रों और फोटो के साथ मेहसाणा स्थित ओएनजीसी कार्यालय में भेजना होगा।

आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख- 6 मार्च 2017

ऑयल एंड नैचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) भारत में अन्‍वेषण एवं उत्‍पादन (ई एंड पी) क्रियाकलापों में अग्रणी है, जिसके पास खनिज तेल के कुल भारत के उत्‍पादन का 72 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का 48 प्रतिशत का योगदान है। ओएनजीसी ने देश में स्‍व-स्‍थाने हाइड्रोकार्बन आरक्षित भंडारों का 7 बिलियन टन से अधिक भंडार स्‍थापित किया है। वास्‍तव में, भारत में सात उत्‍पादनशील बेसिनों में से 6 बेसिन ओएनजीसी द्वारा खोजे गए हैं। ओएनजीसी प्रतिदिन 1.27 मिलियन बैरल से अधिक तेल समतूल्‍य (बीओई) का उत्‍पादन करता है।