ओडिसा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (OSSC) नई भर्तियां करने जा रहा है। युवाओं के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। भर्तियां 159 पदों पर होनी हैं। ओडिसा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ये भर्तियां करने जा रहा है। भर्तियां ब्लॉक सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर और टेक्सटाइल इंस्पेक्टर के पदों के लिए होनी हैं। अगर आप भी नौकरी के इच्छुक हैं तो दिसंबर के पहले सप्ताह तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 6 और 8 दिसंबर है। ब्लॉक सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए आखिरी तारीख 8 दिसंबर और टेक्सटाइल इंस्पेक्टर के लिए यह 6 दिसंबर, 2017 हैं। बता दें भर्तियां कॉट्रेक्ट बेसिस पर होनी हैं। जॉब लोकेशन ओडिसा होगी। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इनके बारे में।
1-ब्लॉक सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए 151 पद खाली, आखिरी तारीख 8 दिसंबर, 2017
2- टेक्सटाइल इंस्पेक्टर के लिए 8 पद खाली, आखिरी तारीख 6 दिसंबर, 2017
आइये जानते हैं कि किस पद के लिए क्या योग्यताएं हैंः
ब्लॉक सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यताएंः किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या समकक्ष
आयु सीमाः उम्मीदवार की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 01.01.2017 से की जायेगी।
टेक्सटाइल इंस्पेक्टर के लिए शैक्षणिक योग्यताएंः Science/Arts/Commerce या किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन
आयु सीमाःउम्मीदवार की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिये। आयु की गणना 01.01.2017 से की जायेगी।
सिलेक्सन प्रक्रियाः ब्लॉक सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर व टेक्सटाइल इंस्पेक्टर दोनो भर्तियों के सिलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी।
आवेदन कैसे करेंः इच्छुक उम्मीदवार ओडिसा सिलेक्सन स्टाफ कमिशन (OSSC) की वेबसाइट http://www.odishassc.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारो को दिसंबर के पहले सप्ताह तक ही आवेदन करने होंगे। सभी SEBC और UR उम्मीदवारों को ऑनलाइन या ऑफलाइन 100 रुपये जमा करने होंगे। SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
उम्मीदवार इस लिंक पर जाकर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं- https://www.ossc.gov.in/pdf/ADVERTISEMENT%20FOR%20THE%20POST%20OF%20BLOCK%20SOCIAL%20SECURITY%20OFFICER%20.pdf