पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार 134 सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और उम्मीदवारों की भर्ती कंबाइंड पुलिस सर्विस परीक्षा 2016 के आधार पर की जाएगी। पुलिस योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए इस परीक्षा का आयोजन करेगा और उसके प्रदर्शन के आधार पर आगे की प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार ही भाग लेंगे और आयु सीमा में आरक्षण के आधार पर छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस
पदों की संख्या- 134 पद
पे स्केल- 9300 रुपये से 34800 रुपये
ग्रेड पे- 4200 रुपये

योग्यता- भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

आयु सीमा- भर्ती में 21 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और इस उम्र का निर्धारण 1 जनवरी 2016 के आधार पर किया जाएगा। साथ ही भर्ती में आरक्षण के नियमानुसार कई जाति वर्ग के लोगों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जिसके अनुसार एससी, एसटी एसईबीसी और महिला उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।

जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को ओडिशा में ही काम करना होगा।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस- आवेदन करने के लिए एसईबीसी और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि फीस का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है।

कैसे करें अप्लाई- भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक http://www.odishassc.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन किए हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सभी दस्तावेजों के साथ इसके ऑफिस एड्रेस पर भेजना होगा।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 25 जनवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 24 फरवरी 2017